राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur ACB action in Sambhar: 15000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, नामांतरण खोलने की एवज में ली थी घूस

जयपुर एसीबी ने सांभर तहसील के पटवारी राहुल स्वामी को 15000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी ने नामांतरण खोलने की एवज में घूस की राशि ली थी.

Sambhar Patwari arrested in bribe case by Jaipur ACB
Jaipur ACB action in Sambhar: 15000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, नामांतरण खोलने की एवज में ली थी घूस

By

Published : Feb 28, 2023, 9:20 PM IST

जयपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने जयपुर की सांभर तहसील में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. मंगलवार को एसीबी ने 15000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए पटवारी राहुल स्वामी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी राहुल स्वामी पटवार हल्का कोरसीना तहसील सांभर में पदस्थापित है. जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई थी.

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि नामांतरण खोलने की एवज में पटवार हल्का कोरसीना तहसील सांभर के पटवारी राहुल स्वामी की ओर से 20000 रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. शिकायत पर एसीबी के उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी एसआईडब्ल्यू यूनिट जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद मंगलवार को पुलिस उप अधीक्षक चित्रगुप्त और पुलिस इंस्पेक्टर मीना वर्मा की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी राहुल स्वामी को 15000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:Patwari trapped in Karauli: पटवारी चढ़ा एसीबी के हत्थे, भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी घूस

एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आम लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दें. लोग अपनी शिकायत एसीबी की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर बेहिचक कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details