राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांभर महोत्सव का आगाज 17 से होगा, सैलानियों के लिए बनाया खास प्लान - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

सांभर महोत्सव का आगाज 17 फरवरी (Sambhar Festival will start from February 17 ) से किया जाएगा. इस महोत्सव के तहत कई रोचक कार्यक्रम होंगे. महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं.

Sambhar Festival will start from February 17,  Domestic foreign tourists will participate
सांभर महोत्सव का आगाज 17 से होगा.

By

Published : Feb 4, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:20 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पर्यटन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से 17 से 19 फरवरी तक सांभर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पयर्टन विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

तीन दिवसीय सांभर महोत्सव में एडवेंचर राइड सहित कई इवेंट्स आकर्षण के केन्द्र होंगे. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि काइट फेस्टिवल, धुलंडी फेस्टिवल, तीज फेस्टिवल और गणगौर फेस्टिवल के बाद अब सांभर फेस्टिवल देसी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनने जा रहा है. अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय अशोक कुमार शर्मा को सांभर फेस्टिवल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. महोत्सव में इवेंट्स के आयोजन, सैलानियों की सुविधाओं और जरूरी व्यवस्थाओं के लिए संबन्धित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है.

पढ़ेंः Maru Mahotsav 2023 : रेगिस्तानी जहाज के नाम रहा महोत्सव का तीसरा दिन, सजे-धजे ऊंट रहे आकर्षण का केंद्र

अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय सांभर महोत्सव में बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी शिरकत करेंगे. इस महोत्सव में हर दिन कई खास आयोजन होंगे. फेस्टिवल का आगाज एडवेंचर बाइक राइड से होगा. वहीं, स्टार नाइट गेजिंग इवेंट के तहत रात को सैलानियों को सांभर के साफ आसमान में तारों को निहारने का मौका मिलेगा. फेस्टिवल के दौरान पतंगबाजी और कैमल राइड, पैरा सैलिंग, एटीवी राइड, मोटर साइकिल रैली सरीखी कई साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा.

पयर्टन विभाग के उप निदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि फॉटोग्राफी एग्जिबिशन, साल्ट ट्रेन, सांभर लेक विजिट, सांभर साल्ट प्रोसेसिंग ट्यूर, बर्ड वॉचिंग, स्टार नाइट गेजिंग, हैरिटेज वॉक महोत्सव में आकर्षण का केंद्र होंगे. इसी प्रकार देवयानी कुंड पर दीपोत्सव और सेलिब्रेटी नाइट के साथ-साथ लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगी. सैलानियों को सांभर के ऐतिहासिक महत्व और परिंदों की रोचक जानकारियों से रूबरू करवाने के खास टॉक शो का भी आयोजन किया जाएगा. सांभर फेस्टिवल के अंतिम दिन महोत्सव के दौरान हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पर्यटन विभाग की ओर से सम्मान भी किया जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2023, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details