राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sambhar Festival 2023 का रंगारंग आगाज, सूफी गायक जस्सू खान की प्रस्तुति पर झूमे सैलानी

सांभर ​फेस्टिवल के दौरान रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को सूफी गायक जस्सू खान की प्रस्तुति पर सैलानी झूमते नजर आए.

Sambhar Festival 2023 events attracting tourists
Sambhar Festival 2023 का रंगारंग आगाज, सूफी गायक जस्सू खान की प्रस्तुति पर झूमे सैलानी

By

Published : Feb 18, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 11:11 PM IST

सांभर ​फेस्टिवल में कलाकारों ने जमाया रंग...

जयपुर.राजस्थान में जारी उत्सवों की कड़ी में सांभर फेस्टिवल की धूम परवान पर है. 17 फरवरी को सांभर उत्सव के आगाज के बाद जयपुर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग का दावा है कि मरुधरा में होने वाले टूरिस्ट इवेंट में सांभर एक नया मुकाम स्थापित करेगा.

सांभर की पहचान विदेशी मेहमानों के आशियाने के रूप में भी है. यहां कई देशों के परिंदे सर्दियों में प्रवास करते हैं. इस लिहाज से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाइन के मुताबिक पक्षियों को प्रभावित किए बिना आयोजन को कामयाब बनाने की कोशिश की जा रही है. शनिवार को सांभर फेस्टिवल के तहत सूफी गायक जस्सू खान की प्रस्तुति पर सैलानी झूमने को मजबूर हो गए. जस्सू खान के फन का जादू ऐसा बिखरा की सांभर में समा बंध गया. इसके बाद देवयानी कुंड पर 21000 दीपों से रोशनी की गई. फेस्टिवल के तहत आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन ने उत्सव की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

पढ़ें:सांभर फोटो फेस्टिवल आए फोटोग्राफर्स और पक्षी प्रेमियों ने जताई चिंताएं, कड़े कदम उठाने की मांग

रात में सितारों के दर्शन है खास: सांभर उत्सव में स्टार नाइट गेजिंग इवेंट खासा महत्वपूर्ण है. इस आयोजन में सैलानी रात के वक्त साफ आसमान में तारों को निहारते हुए आसमानी रोमांच को महसूस कर सकते हैं. शुक्रवार को फेस्टिवल के पहले दिन बाइक रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान बाइक सवार जयपुर से सांभर झील पहुंचे. फेस्टिवल के पहले दिन आर्ट एंड क्राफ्ट स्टॉल्स और फोटोग्राफी एग्जिबिशन भी आयोजित की गई.

पढ़ें:Sambhar Festival 2023: लोकधुनों पर थिरकते कलाकारों पर्यटकों को किया आकर्षित

इसके अलावा कैमल राइड, फैंसी काइट फेस्टिवल भी पर्यटकों को लुभाते हुए नजर आई. सैलानियों के रोमांच के लिए पैरासेलिंग और एटीवीस साइक्लिंग जैसे इवेंट भी आयोजित किये गए. सांभर उत्सव में लोक कलाकारों ने भी जमकर प्रस्तुतियां दीं. इस दौरान सांभर झील के साथ-साथ रियासत कालीन कस्बे का पर्यटकों को दौरा कराया गया. बर्ड वाचिंग और हेरिटेज साल्ट ट्रेन राइड भी आयोजित की गई. सांभर के इतिहास पर टॉक शो, ट्रेकिंग, शाकम्भरी माता की महाआरती, भजन संध्या और आतिशबाजी भी सैलानियों को लुभाती हुई नजर आई.

Last Updated : Feb 18, 2023, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details