राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sambhar Festival 2023: लोकधुनों पर थिरकते कलाकारों पर्यटकों को किया आकर्षित

सांभर फेस्टिवल 2023 का आगाज बाइक रैली से हो गया है. 19 फरवरी तक इस फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Sambhar Festival 2023 begins with bike rally
Sambhar Festival 2023: लोकधुनों पर थिरकते कलाकारों पर्यटकों को किया आकर्षित

By

Published : Feb 17, 2023, 11:11 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को बाइक रैली के साथ सांभर फेस्टिवल का आगाज हुआ. नमक की झील, प्रवासी पक्षियों, तीर्थ स्थलों और पुरामहत्व साइट्स और अपनी प्राचीन हवेलियों के लिए विख्यात सांभर नगरी में सांभर फेस्टिवल का आयोजन 19 फरवरी तक होगा. पूरी सांभर नगरी शुक्रवार को कला-संस्कृति के रंग में रंगी दिखाई दी. एक ओर कच्छ का अहसास करवाती नमक की सांभर झील और दूसरी ओर प्रचीन हवेलियां और लोकधुनों पर थिरकते कलाकारों ने स्थानीय निवासियों सहित पर्यटकों को अपनी ओर खासा आकर्षित किया.

पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक सांभर नगरी में सांभर फेस्टिवल के दौरान पर्यटकों को धार्मिक (रिलीजियस), सहासिक (एडवेंचर), वन्यजीवन व प्राकृतिक (वाइल्ड लाइफ व नेचर), विरासत (हैरिटेज), खानपान (फूड) पर्यटन को करीब से देखने का मौका लगातार तीन दिन तक मिलेगा. इस फेस्टिवल में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सभी आवश्यक तत्व मौजूद हैं. सांभर फेस्टिवल के दौरान आयोजित किए जाने वाले एडवेंचर टूरिज्म की तमाम गतिविधियां नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का पालन करते हुए पक्षियों व अन्य वन्य जीव का ध्यान रखते हुए लेक साइड से इतर आयोजित की जा रही हैं.

पढ़ें:सांभर फोटो फेस्टिवल आए फोटोग्राफर्स और पक्षी प्रेमियों ने जताई चिंताएं, कड़े कदम उठाने की मांग

इन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन: मोटरसाइकिल रैली, आर्ट एण्ड क्राफ्ट स्टॉल्स और फोटोग्राफी एग्जिबिशन का इनोग्रेशन, सैलानियों के लिए ऊंट सवारी और ऊंट गाड़ी सवारी का आयोजन, फैंसी काइट फेस्टिवल, एडवेंचर एक्टिविटिज जैसे पैरासीलिंग और एटीवीस साइक्लिंग, लोक कलाकारों की ओर से स्ट्रीट परफॉर्मेंस, साल्ट लेक और सांभर टाउन का सीनीक व्यू (सर्किट हाऊस), बर्ड वॉचिंग टूअर, सांभर लेक और नमक उत्पादन एरिया की विजिट (सांभर साल्ट ट्रेन से), सांभर के इतिहास पर टॉक शो, ट्रैकिंग, महाआरती (शाक्मभरी माता मंदिर), भजन संध्या और आतिशबाजी (रामलीला मंच) और एस्ट्रो टूरिज्म कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

पढ़ें:सांभर झील में पहली बार एकसाथ जुटे देश के कई फोटोग्राफर, युवाओं को नेचर फोटोग्राफी के गुण भी सिखाए

एडवेंचर राइड जयपुर स्थित होटल खासा कोठी से शुरू हुई और सांभर झील के किनारे तक पहुंची. जयपुर स्थित खासा कोठी से मोटरसाकिल रैली को राजस्थान टूअर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया. इस एडवेंचर बाइक रैली में 30 से अधिक राइडर्स शामिल थे. जयपुर से बाइक रैली का सांभर पहुंचने पर भावभीना स्वागत किया गया. सांभर फेस्टिवल के दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश पुरोहित सहित जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details