जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा शुक्रवार को राजधानी जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान सैम पित्रोदा ने देश में बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि भारत के विकास में कांग्रेस का अहम योगदान है और हम बहुत आगे आ चुके हैं.
सैम ने कहा कि हमें अभी और आगे जाना है लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि कांग्रेसी जानती है कि रोजगार कैसे उत्पन्न किए जाने हैं. हमने रोजगार उत्पन्न किए हैं चाहे वह आईटी में हो, चाहे टेलीकॉम में हो, या फिर स्पेस में, कांग्रेस पार्टी अच्छे से जानती है की जॉब कैसे क्रिएट किए जाते हैं.
VIDEO: सैम पित्रोदा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना पित्रोदा ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीते 5 साल में देश ने देखा है कि उनके वादों का क्या हुआ. 100 स्मार्ट सिटी बनाने के वादे और 100 मिलियन जॉब क्रिएट करने के वादे. लेकिन 5 साल में नई सरकारी नौकरियां क्रिएट करने की बजाय जो नौकरियां पहले से थीं उनमें भी 50 लाख नौकरियां कम हो गई. पित्रोदा ने कहा कि जॉब क्रिएट करना एक बहुत कठिन काम है और भाजपा को जॉब क्रिएट करना नहीं आता है.
न्याय योजना होगी सबसे सफल
सैम पित्रोदा ने कांग्रेस की न्याय योजना को के लिए बेहतरीन योजना बताते हुए कहा कि अगर हम जैसे लोगों को फ्री में कुछ मिलेगा तो हम आलसी हो सकते हैं लेकिन देश में गरीबों का जीना बहुत मुश्किल हो रहा है और गरीबों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है. पित्रोदा ने कहा कि लोग पूछते हैं कि यह योजना कैसे सफल होगी तो हम उनको जवाब देते हैं कि जैसे नरेगा को हमने सफल किया था उसी तरीके से न्याय योजना को भी हम सफलता से लागू करेंगे और यह पैसा गरीबों के पास जाएगा और गांव की आमदनी बढ़ाएगा.