ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद राजीव सिंह शेखावत को नमन, सांसद राज्यवर्धन सिंह ने परिजनों को दी सांत्वना - jaipur news

जयपुर में शाहपुरा के वीर सपूत राजीव सिंह शेखावत के शहीद होने के समाचार मिलने के बाद उनके गांव लुहाकना में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शहीद के घर पहुंचे और शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया.

jaipur news, कर्नल राज्यवर्धन सिंह, परिजनों को दी सांत्वना, सपूत राजीव सिंह शेखावत, rajasthan news
शहीद राजीव सिंह शेखावत
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 6:35 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शाहपुरा का वीर सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद हो गए. शाहपुरा के वीर सपूत राजीव सिंह शेखावत के शहीद होने के समाचार मिलने के बाद उनके गांव लुहाकना में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शहीद के घर पहुंचे. साथ ही शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया.

शहीद राजीव सिंह शेखावत की शहादत को नमन

कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने शहीद की शहादत को नमन किया और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर सपूत अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर हंसते-हंसते कर देते है. रविवार को राजीव सिंह ने भी देश के लिए दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी शहादत को नमन है. किसी परिवार के एक सदस्य का दुनिया से चले जाना दुखद है, लेकिन उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है. शहीद राजीव सिंह पूरे देश के लाल थे.

पढ़ेंः स्पेशल: पर्यावरण सरंक्षण की अनूठी पहल, बेटी की शादी में गमला भेंट कर मेहमानों को किया आमंत्रित

विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने भी शहीद की शहादत को नमन किया. उपखण्ड अधिकारी राजवीर सिंह, तहसीलदार त्रिलोक चंद, शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल, विराटनगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार भी लुहाकना पहुंचे. इधर, राजीव सिंह के शहीद होने की खबर मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं आस पास के क्षेत्र में बाजार बंद है.

हर कोई शहीद की शहादत पर गर्व महसूस कर रहा है, लेकिन उनकी आंखों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भी साफ झलक रहा है. जवान राजीव सिंह के शहीद होने की खबर के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आस-पास के लोग और रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधा रहे है.

पढ़ें- ऑपरेशन क्लीन स्वीप: 800 ग्राम गांजे के साथ 2 गिरफ्तार, एक कार बरामद

बता दें कि पाकिस्तान ने पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी, जिसमें भारतीय सेना के जवान राजीव सिंह शहीद हो गए तथा तीन अन्य जवान घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details