जयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर जिला निर्वाचन विभाग विशेष व्यवस्था कर रहा है. जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ऐसे मतदान केंद्र बना रहा है, जो मतदाताओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
राजस्थान के 4636 मतदान केंद्रों में से 26 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महिला वोटर्स को ज्यादा से ज्यादा लुभाने के लिए इस बार जिले में 42 सखी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर महिला कार्मिकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी. कोई भी पुरुष कार्मिक नहीं लगाया जाएगा. जिला निर्वाचन विभाग का मानना है कि इस तरह के प्रयोग से चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.
पीठासीन अधिकारी से लेकर P1 P2 P3 अधिकारी भी महिला ही रहेगी. यहां तक कि सखी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ऐसे ही मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई थी, विधानसभा चुनाव में महिला सशक्तिकरण केंद्र नाम दिया गया था.
आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का मेहमानों की तरह स्वागत सत्कार किया जाएगा. उनके लिए बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. केंद्र पर कूलिंग से लेकर बैठने तक की विशेष व्यवस्था रहेगी. वहां पानी, बिजली, छाया आदि की व्यवस्था रहेगी और मदद के लिए वॉलिंटियर्स भी लगाए जाएंगे.