राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सखी मतदान केंद्र पर महिला ही कराएंगी चुनाव, शादी समारोह की तरह सजेंगे ये केंद्र - जयपुर सखी मतदान केंद्र

जयपुर में इस बार भी सखी मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां सखी मतदान केंद्र पर महिला ही चुनाव कराएंगी.

जयपुर में सखी मतदान केंद्र और आदर्श मतदान केंद्र

By

Published : May 2, 2019, 8:55 PM IST

Updated : May 2, 2019, 9:03 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर जिला निर्वाचन विभाग विशेष व्यवस्था कर रहा है. जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ऐसे मतदान केंद्र बना रहा है, जो मतदाताओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

महिलाएं कराएंगी चुनाव

राजस्थान के 4636 मतदान केंद्रों में से 26 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महिला वोटर्स को ज्यादा से ज्यादा लुभाने के लिए इस बार जिले में 42 सखी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर महिला कार्मिकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी. कोई भी पुरुष कार्मिक नहीं लगाया जाएगा. जिला निर्वाचन विभाग का मानना है कि इस तरह के प्रयोग से चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.

पीठासीन अधिकारी से लेकर P1 P2 P3 अधिकारी भी महिला ही रहेगी. यहां तक कि सखी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. पिछले विधानसभा चुनाव में भी ऐसे ही मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई थी, विधानसभा चुनाव में महिला सशक्तिकरण केंद्र नाम दिया गया था.
आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का मेहमानों की तरह स्वागत सत्कार किया जाएगा. उनके लिए बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. केंद्र पर कूलिंग से लेकर बैठने तक की विशेष व्यवस्था रहेगी. वहां पानी, बिजली, छाया आदि की व्यवस्था रहेगी और मदद के लिए वॉलिंटियर्स भी लगाए जाएंगे.

आदर्श मतदान केंद्रों को शादी समारोह की तरह सजाया जाएगा, वहां वेटिंग रूम और और लॉज भी बनाया जाएगा.आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं के लिए विशेष बूथ बनाए गए थे. इन्हें महिला सशक्तिकरण मतदान केंद्र नाम दिया गया था. साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में भी आदर्श मतदान केंद्रों बनाए गए थे.

विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श केंद्र और सखी केंद्र

किशनपोल-1 2
सिविल लाइंस 2 4
आदर्श नगर 1 2
आमेर -1 5
झोटवाड़ा -1 1
सांगानेर -1 2
मालवीय नगर-1 5
बगरू -1 4
हवा महल -1 1
विद्याधर नगर -3 3
शाहपुरा -4 2
कोटपुतली -1 1
विराट नगर-1 1
चोमूं- 2 2
फुलेरा 1 1
चाकसू -1 2
बस्सी -1 1
जमवारामगढ़ -1 1
दूदू -1 2

Last Updated : May 2, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details