बगरू (जयपुर). देश-विदेश सहित प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है. जिसके चलते प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं सरकार अपने स्तर पर महामारी को नियंत्रित करने के लिये पूरे प्रयास कर रही है. यही नहीं स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मी भी अपने स्तर पर मरीजों को ठीक करने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिये मेहनत कर रहे हैं.
इस बीच कस्बे में सावा की बगीची वाले बालाजी महाराज मंदिर परिसर में विश्व कल्याण हेतु पुरुषोत्तम दास महाराज भरी दोपहरी 37 डिग्री तापमान में दो घंटे कोट खपल रमाते हुए तप कर रहे हैं. पुरुषोत्तम दास महाराज का कहना है कि वे बंसत पंचमी से गंगादशमी तक प्रतिदिन दो घंटे तप करेंगे. बता दें कि साधु अपने आसपास गाय के गोबर के छानों में अग्नि प्रज्जवलित कर और फिर उनके बीच में बैठकर तपस्या करते हैं.