जयपुर.भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व (Sachin Tendulkar reaches Jhalana Leopard Reserve) पहुंचे. झालाना पहुंचने पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वन्यजीव प्रेमियों ने सचिन तेंदुलकर का स्वागत किया. तेंदुलकर झालाना सफारी तो नहीं कर पाए लेकिन शॉर्ट विजिट कर वापस रवाना हो गए. सचिन तेंदुलकर का गुरुवार को झालाना लेपर्ड सफारी करने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह सफारी नहीं कर पाए. शुक्रवार दोपहर को झालाना लेपर्ड रिजर्व के इंटरप्रिटेशन सेंटर का विजिट करने के बाद वह वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.
झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को भारत रत्न व पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर झालाना (jhalana leopard reserve) पहुंचे. झालाना इंटरप्रिटेशन सेंटर को देखा और लेपर्ड्स के बारे में जानकारी भी ली. तेंदुलकर गुरुवार को रणथम्भोर से जयपुर पहुंचे थे. गुरुवार शाम की सफारी में झालाना विजिट करने का कार्यक्रम था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से कार्यक्रम बदला गया था. सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर का 55 वां जन्मदिन जयपुर में सेलिब्रेट किया था. इससे पहले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी राजस्थान घूमने आई थी. अंजली तेंदुलकर ने जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी का भी लुत्फ उठाया था.