जयपुर. राज्य में पाला पड़ने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा. सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं पर चिंता जाहिर की. पायलट ने सीएम से सरसों और अन्य खड़ी फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की सिफारिश की. वहीं, इस मांग के कुछ देर बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने कहा कि सरकार ने 17 और 18 जनवरी के चिंतन शिविर में मंत्रियों और विधायकों के कहने पर प्रदेश में स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिए हैं.
कृषि मंत्री का सचिन पालयट के पत्र पर बयान: मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में जो पाला पड़ा है, उसे लेकर चिंतन शिविर में सभी मंत्रियों ने बात उठाई थी. विधायकों ने हमें फोन कर पाले और शीतलहर से फसलों को हुए नुकसान से अवगत करवाया था. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने इस बारे में पूरी जानकारी ली. प्रदेश में पाला पड़ने से किसानों के फसलों को हुए नुकसान के लिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए हैं. कटारिया ने कहा, चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल, मुझसे और सीएस के साथ अलग से चर्चा की. इस चर्चा में ये तय किया गया कि जो भी नियम बने हुए हैं उसके अनुसार किसानों को जल्द से जल्द राहत दी जाए.