जयपुर. सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुलवामा शहीदों की विधवाओं की मांगों पर विचार करने की अपील की है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने सोमवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात की. पुलवामा के शहीदों की विधवाएं पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और दावा कर रही हैं कि राज्य सरकार ने 2019 में हुए आतंकी हमले के बाद शहीदों के परिवारों से किए गए वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं को सचिन पायलट ने दिया समर्थन : सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शहीदों के परिजनों की मांगों पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. सीएम को लिखे पत्र में पायलट ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की विधवाओं ने आज उनसे मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया. साथ ही पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया.
सचिन पायलट के पत्र के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने उनसे शहीदों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने के नियमों में ढील देने का आग्रह किया और पुलिस द्वारा उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार की जांच की मांग की.