राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वीरांगनाओं के समर्थन में सचिन पायलट ने सीएम को लिखा पत्र, पुलिसकर्मियों पर एक्शन की मांग

पुलवामा शहीदों के परिवारों के समर्थन में सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा (Sachin Pilot letter to CM) है. उन्होंने पत्र लिखकर शहीदों के परिजनों की मांगों पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Sachin Pilot letter to CM
Sachin Pilot letter to CM

By

Published : Mar 7, 2023, 7:32 AM IST

जयपुर. सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुलवामा शहीदों की विधवाओं की मांगों पर विचार करने की अपील की है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने सोमवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात की. पुलवामा के शहीदों की विधवाएं पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और दावा कर रही हैं कि राज्य सरकार ने 2019 में हुए आतंकी हमले के बाद शहीदों के परिवारों से किए गए वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है.

प्रदर्शनकारी महिलाओं को सचिन पायलट ने दिया समर्थन : सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शहीदों के परिजनों की मांगों पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. सीएम को लिखे पत्र में पायलट ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की विधवाओं ने आज उनसे मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया. साथ ही पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया.

सचिन पायलट के पत्र के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने उनसे शहीदों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने के नियमों में ढील देने का आग्रह किया और पुलिस द्वारा उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार की जांच की मांग की.

वीरांगनाओं के समर्थन में सचिन पायलट ने सीएम को लिखा पत्र

पढ़ें :वीरांगनाओं के समर्थन में उतरे पायलट, पुलिस के व्यवहार को बताया गलत, कहा- पूरी होनी चाहिए मांगें

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री ने राजस्थान के वीरांगनाओं के मामले की जानकारी ली है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट किया और लिखा- केंद्र सरकार शहीदों के परिवारों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राजस्थान की वीरांगनाओं की मांगों से जुड़े हुए मामले की जानकारी ली है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री जी से बात कर समाधान का प्रयास करेंगे.

बता दें कि साल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए तीन सैनिकों की विधवाएं राजस्थान सरकार के खिलाफ उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं करने का विरोध कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान राजस्थान पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details