जयपुर.राजस्थान में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है जहां एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सचिन पायलट पर आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन राजस्थान में कांग्रेस के विधायक गिर्राज मलिंगा ने सचिन पायलट पर यह आरोप लगाया की उन्हें खुद सचिन पायलट ने अपने साथ आने के लिए 35 करोड रुपए का ऑफर दिया था.
मलिंगा के इस बयान के बाद अब राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गिर्राज मलिंगा के खिलाफ कार्रवाई का मन बना चुके हैं. सचिन पायलट के नजदीकी सूत्रों के अनुसार पायलट अब गिर्राज मलिंगा के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई के तहत कानूनी नोटिस भेजेंगे.
जानकारी के मुताबिक, मलिंगा ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया था. विधायक के बयान के बाद से ही सचिन पायलट ने गिर्राज मलिंगा को कानूनी नोटिस देने का मन बना लिया था. खबर के मताबिक पायलट ने मलिंगा को कानूनी नोटिस भिजवा भी दिया है.
सीएम गहलोत का दावा, बागी विधायकों में से भी 5-6 विधायक देंगे हमें वोट