जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली हैं, जहां वो पार्टी आलाकमान व वरिष्ठ नेताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट राजधानी जयपुर में अपने समर्थकों से भेंट मुलाकात में व्यस्त रहे. साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल भी हुए. लेकिन इन सब के बीच पायलट के पार्टी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फीडबैक कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. भले ही इसके पीछे की वजह जो भी बताई जा रही हो, लेकिन पार्टी के करीबी सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट इस बात से नाराज हैं कि उनके अनशन को आलाकमान के सामने गलत तरीके से पेश किया गया. यही वजह है कि वो प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रमों से किनारा कर रहे हैं.
वहीं, अब करीब एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद सचिन पायलट और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के बीच हुई बातचीत भी सामने आने लगी है. जानकारों की मानें तो सचिन पायलट ने सीधे तौर पर इस बात पर नाराजगी जताई है कि उन्होंने भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के करप्शन के मुद्दे को उठाया था. ऐसे में भाजपा के भ्रष्टाचार के मुद्दों के खिलाफ आवाज उठाना भला पार्टी विरोधी कैसे हो सकता है. इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान को जो बातें कही गई है, उसमें कांग्रेस विधायक भरत सिंह के अपनी ही पार्टी के मंत्री प्रमोद जैन भाया के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने के बारे में कहा गया है.