जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवतः राजस्थान दौरे पर मई माह के अंतिम तक आ सकते हैं. इसी बीच ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को लेकर सचिन पायलट ने बुधवार को ट्वीट किया है. ट्वीट में इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम लिया है. पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि गजेंद्र सिंह शेखावत इस विभाग के मंत्री हैं और प्रदेश से ही जनप्रतिनिधि भी हैं, इसके बावजूद भी उनका मौन समझ से परे है.
आशा है जल्द पूरी होगी मांग :सचिन पायलट ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व में ईआरसीपी को साकार करने का आश्वासन दिया था, मगर अब भाजपा का कोई नेता ईआरसीपी का नाम तक नहीं लेता. आखिर इस योजना के प्रति केंद्र सरकार का रवैया द्वेष पूर्ण क्यों है? उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी फिर राजस्थान आ रहे हैं, ऐसे में मेरा निवेदन है कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की घोषणा करें. यह राजस्थान का हक है. इआरसीपी के मुद्दे को लेकर लगातार प्रतिनिधिमंडल मिल रहे हैं. आशा करता हूं कि जल्द ही यह मांग पूरी होगी.