राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ERCP पर सचिन पायलट का ट्वीट, लिखा- मंत्री गजेंद्र सिंह का मौन समझ से परे - Rajasthan Hindi News

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के मुद्दे पर सचिन पायलट ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम लेते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि उनकी खामोशी समझ से परे है.

Sachin Pilot tweet on ERCP
ERCP पर सचिन पायलट का ट्वीट

By

Published : May 24, 2023, 10:08 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवतः राजस्थान दौरे पर मई माह के अंतिम तक आ सकते हैं. इसी बीच ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) को लेकर सचिन पायलट ने बुधवार को ट्वीट किया है. ट्वीट में इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम लिया है. पायलट ने ट्वीट कर लिखा कि गजेंद्र सिंह शेखावत इस विभाग के मंत्री हैं और प्रदेश से ही जनप्रतिनिधि भी हैं, इसके बावजूद भी उनका मौन समझ से परे है.

आशा है जल्द पूरी होगी मांग :सचिन पायलट ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व में ईआरसीपी को साकार करने का आश्वासन दिया था, मगर अब भाजपा का कोई नेता ईआरसीपी का नाम तक नहीं लेता. आखिर इस योजना के प्रति केंद्र सरकार का रवैया द्वेष पूर्ण क्यों है? उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी फिर राजस्थान आ रहे हैं, ऐसे में मेरा निवेदन है कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की घोषणा करें. यह राजस्थान का हक है. इआरसीपी के मुद्दे को लेकर लगातार प्रतिनिधिमंडल मिल रहे हैं. आशा करता हूं कि जल्द ही यह मांग पूरी होगी.

पढ़ें. BJP Mission 2023 : पीएम मोदी का शेखावाटी दौरा संभव, कांग्रेस के गढ़ में भरेंगे हुंकार...

चुनाव में घपले का आरोप लगा रहे प्रत्याशी :राजस्थान में यूथ कांग्रेस चुनाव में किसके सबसे ज्यादा मत आए, इसकी घोषणा हो चुकी है. अब यूथ कांग्रेस में 12 लाख मतों को किस आधार पर रिजेक्ट किया गया, इस बात को लेकर विवाद है. यही कारण है कि यूथ कांग्रेस के पायलट कैंप के अभिमन्यु पूनिया को छोड़कर बाकी सभी अध्यक्ष के प्रत्याशी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बुधवार को जयपुर पहुंचे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने पहुंचे. इस दौरान यूथ कांग्रेस के भी वह तमाम प्रत्याशी उनके निवास पर पहुंचे. जिन्होंने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details