जयपुर. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पालयट ने बिना नाम लिए एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने इस बार जयपुर ब्लास्ट का मुद्दा उठाते हुए सीधे गृह विभाग को कटघरे में खड़ा किया. जयपुर ब्लास्ट में जिन आरोपियों को बरी किया गया है उसके लिए सचिन पायलट ने जांच की कमी की बात कही है.
राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जांच में कमी रखने वाले जिम्मेदार गृह विभाग और विधि विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए कहा कि जब ब्लास्ट हुए थे तो कितने लोगों की जान गई और आरोपियों को पकड़ा भी गया. निचली अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई है. मौत की सजा सुनाने के बाद अगर हाईकोर्ट को यह कहना पड़े की इन्वेस्टिगेशन ढंग से नहीं की गई, उसमें कमियां रह गई थीं तो ये अपने आप मे गंभीर मामला है. इस पर राजस्थान के गृह विभाग और लॉ डिपार्टमेंट को आत्मचिंतन करना पड़ेगा.
पायलट ने कहा कि जिम्मेदार लोगों की इस मामले में जांच होनी चाहिए कि ऐसा कैसे हुआ? क्योंकि किसी ने तो ब्लास्ट किया था, जिसके चलते मौत की सजा सुनाई गई थी. लोअर कोर्ट से सजा कम होना और सजा नहीं होना अलग बात होती है, लेकिन सबूतों की वजह से रिहा कर दिया जाए यह बड़ी बात है. अगर जांच एजेंसी काम नहीं कर पा रही है, सबूत इकट्ठा नहीं कर पा रही है या उसे पुख्ता रूप से प्रस्तुत नहीं कर पा रही है तो इस पर जांच बैठानी चाहिए. गृह विभाग या लॉ मिनिस्ट्री जो भी अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं. उन पर कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि जिनकी मौत हुई है उनको भी हमें जवाब देना होगा.