राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट ने फिर अशोक गहलोत को घेरा, कहा- 25 सितंबर की घटना से पार्टी को असली नुकसान हुआ था, एंटी पार्टी गतिविधि तो वो थी - rajasthan hindi news

जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में पूजा करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. पायलट ने 25 सितंबर की घटना को पार्टी का असली नुकसान वाला दिन बताया.

सचिन पायलट ने फिर एआईसीसी को घेरा
सचिन पायलट ने फिर एआईसीसी को घेरा

By

Published : Apr 23, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 4:43 PM IST

सचिन पायलट ने फिर एआईसीसी को घेरा

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार को जयपुर के झारखंड महादेव मंदिर में पूजा करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने अनशन से लेकर बाकी अन्य बातें रखते हुए 25 सितंबर की घटना को कांग्रेस पार्टी के लिए असली नुकसान वाली घटना बताई.

सचिन पायलट ने कहा कि हम लोगों ने अनशन के दौरान जब अपनी बात उठाई थी, उस समय हम में से किसी ने इस्तीफा नहीं सौंपा था, जबकि 25 सितंबर के दिन विधायकों ने सोनिया गांधी के निर्णय के खिलाफ बगावत करते हुए इस्तीफे भी सौंपा था. सचिन पायलट ने कहा कि 25 सितंबर की घटना पर कार्रवाई को लेकर तो प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ही कोई जवाब दे सकते हैं. जो भी है लेकिन 25 सितंबर की जो घटना हुई थी वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरोध में एक तरह से बगावत थी और पार्टी को जो असल नुकसान हुआ वह उस समय विधायकों की बगावत से ही हुआ था.

पढ़ें.अनशन को पार्टी विरोधी बताने पर सचिन पायलट नाराज, शीर्ष नेताओं के समक्ष उठाए ये सवाल

पढ़ें.Rajasthan Politics : रंधावा बोले - पायलट को विधानसभा में अपनी बात रखनी चाहिए थी, उससे बड़ा कोई प्लेटफॉर्म नहीं

पायलट ने कहा कि 25 सितंबर को सोनिया गांधी के आदेशों की अवहेलना हुई. उन्हें चुनौती दी गई और यह सब काम सबके सामने हुआ. अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके क्या कारण रहे इसका जवाब तो एआईसीसी ही दे सकता है लेकिन जब हमने अपनी बात 2020 में रखी थी तो इस्तीफा नहीं दिया था. वहीं 25 सितंबर की घटना को लेकर तो पार्टी ने खुद ही कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसका जवाब आया या नहीं उसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन हकीकत में एंटी पार्टी गतिविधि तो 25 सितंबर की घटना थी.

पायलट ने कहा कि जब सोनिया गांधी के खिलाफ बगावत हुई और माकन और खड़गे का खुलेआम अपमान हुआ तो इससे ज्यादा नुकसान पार्टी को किसी घटना से नहीं हो सकता. पायलट ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद जो कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई थी अब वह लगता है कि थम गई है. उस पर भी लोग सवाल उठाएंगे लेकिन इसका जवाब हमारे पास नहीं, एआईसीसी के पास है.

Last Updated : Apr 23, 2023, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details