राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिन पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनिया को राजस्थान यूथ कांग्रेस में मिले सर्वाधिक मत, दिल्ली में इंटरव्यू के बाद होगा अध्यक्ष का फैसला - Sachin Pilot supporter Abhimanyu Poonia

कांग्रेस के भीतर एक तरफ अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान जारी है. वहीं, दूसरी तरफ पायलट के कट्टर समर्थक अभिमन्यु पूनिया ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर (Abhimanyu Poonia got maximum votes) सर्वाधिक वोट हासिल किए हैं.

Abhimanyu Poonia got maximum votes
Abhimanyu Poonia got maximum votes

By

Published : May 12, 2023, 10:16 PM IST

Updated : May 13, 2023, 9:03 AM IST

जयपुर. कांग्रेस के भीतर अजीम कसमकस का दौर जारी है. सियासी खींचतान के बीच जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई का मानस बना रही है. वहीं, पायलट के कट्टर समर्थक अभिमन्यु पूनिया राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक वोट लेकर आए हैं. हालांकि अभी अभिमन्यु पूनिया राजस्थान युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नहीं बने हैं , बल्कि अब अभिमन्यु पूनिया के साथ ही शुरुआती तीन स्थान पर रहे सुधींद्र मुंड और यशवीर सुरा का दिल्ली में इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू में जो सफल होगा, उसे ही प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.

बता दें कि साल 2020 में राजस्थान कांग्रेस में हुई बगावत के समय सचिन पायलट के समर्थन में अभिमन्यु पूनिया ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह अभिषेक चौधरी को एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन अब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सचिन पायलट कैंप के अभिमन्यु पूनिया को सर्वाधिक वोट मिले हैं, हालांकि अभिमन्यु पूनिया अध्यक्ष बनेंगे या नहीं ये सब दिल्ली में होने वाले इंटव्यू के परिणाम पर निर्भर करेगा.

स्टेट प्रेसिडेंट डेली गेट को मिले वोट

  1. अभिमन्यु पूनिया को 230079
  2. सुधींद्र मुंड 197385
  3. यशवीर सुरा 159640

उपाध्यक्ष बने नेताओं को मिले वोट

  1. उपाध्यक्ष ओपन सतवीर चौधरी 71959
  2. उपाध्यक्ष महिला पूजा भार्गव 3515
  3. उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आशीष बैरवा 1340
  4. उपाध्यक्ष जनजाति राकेश मीना 58316
  5. उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक अरबाब खान 20740
  6. उपाध्यक्ष ओबीसी अशोक कुलरिया 8176

स्टेट जनरल सेक्रेट्री को मिले वोट

  1. डिंपल सिंदल 1406

इसे भी पढ़ें - जयपुर: NSUI ने सरकार के सामने रखी छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने सहित कई मांग

स्टेट सेक्रेटरी यूथ कांग्रेस को मिले वोट

  1. राजेश गुर्जर 4685
  2. विकास व्यास 2723
  3. राजेश रेलिया 892
  4. अजय जैन 5336
  5. चंद्र प्रकाश मीणा 1391
Last Updated : May 13, 2023, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details