जयपुर. कांग्रेस के भीतर अजीम कसमकस का दौर जारी है. सियासी खींचतान के बीच जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई का मानस बना रही है. वहीं, पायलट के कट्टर समर्थक अभिमन्यु पूनिया राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक वोट लेकर आए हैं. हालांकि अभी अभिमन्यु पूनिया राजस्थान युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नहीं बने हैं , बल्कि अब अभिमन्यु पूनिया के साथ ही शुरुआती तीन स्थान पर रहे सुधींद्र मुंड और यशवीर सुरा का दिल्ली में इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू में जो सफल होगा, उसे ही प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.
बता दें कि साल 2020 में राजस्थान कांग्रेस में हुई बगावत के समय सचिन पायलट के समर्थन में अभिमन्यु पूनिया ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह अभिषेक चौधरी को एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन अब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सचिन पायलट कैंप के अभिमन्यु पूनिया को सर्वाधिक वोट मिले हैं, हालांकि अभिमन्यु पूनिया अध्यक्ष बनेंगे या नहीं ये सब दिल्ली में होने वाले इंटव्यू के परिणाम पर निर्भर करेगा.
स्टेट प्रेसिडेंट डेली गेट को मिले वोट
- अभिमन्यु पूनिया को 230079
- सुधींद्र मुंड 197385
- यशवीर सुरा 159640