जयपुर.दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ राजस्थान के नेताओं की बैठक का असर गुरुवार को राजधानी में ब्लॉक अध्यक्षों की कार्यशाला में भी दिखाई दिया. ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हम जैसे कथित नेता, तो एक दूसरे पर टोना-टोनी करते रहेंगे. लेकिन आप अपने क्षेत्र में काम में जुट जाएंगे, तो सरकार रिपीट हो सकती है.
पायलट ने कहा कि हम जैसे कथित नेता, तो एक दूसरे पर टोना-टोनी करते रहेंगे. जो राजनीति में हमेशा चलता रहता है, लेकिन हम भी और आप भी अपने क्षेत्र में काम में जुट जाएंगे, तो सरकार रिपीट हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अच्छी हैं, लेकिन हमें भी एक्टिव होकर लोगों तक यह बात पहुंचानी होगी और भाजपा से सवाल खड़े करने होंगे कि उनकी केंद्र की सरकार ने 5 साल में क्या किया. उनके सांसदों ने जनता के लिए क्या काम किया.
पढ़ें:प्रदेश कांग्रेस में दिखी एकजुटता, पायलट आए नजर, डोटासरा बोले-अब कांग्रेस ही हमारा गुट
मंत्री दें प्रशासन के सामने ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को वीआईपी ट्रीटमेंटःसचिन पायलट ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सामने एक सुझाव भी रखा. सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव में अब कम समय बचा है. मुख्यमंत्री ने घोषणा भी की है, लेकिन यह कार्यशाला तब सार्थक होगी, जब मंत्री हमारे ब्लॉक और जिला अध्यक्षों को जिलों में प्रशासन के सामने वीआईपी ट्रीटमेंट देंगे. पायलट ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष हमारे संगठन के हैं, सरकार हमारी है, ऐसे में जिले का प्रभारी मंत्री अगर एक बार इन ब्लॉक अध्यक्षों को वीआईपी ट्रीटमेंट देंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई खर्चा भी नहीं है. बस जो जिले का प्रभारी है, वह जिले में मीटिंग में करे, तो जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष को साथ लेकर कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर के साथ संवाद करें.