राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यह संविधान हमें गाइड करता है इसे आत्मा से अनुसरण करना चाहिए: सचिन पायलट - Sachin Pilot statement on Constitution Day

संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि इस देश का कोई भी व्यक्ति क्यों ना हो संविधान हर किसी को गाइड करता है. साथ ही पायलट ने कहा कि भारत में गणतंत्र है क्योंकि भारत का संविधान मजबूत है देश के प्रत्येक नागरिक को इसका सम्मान करना चाहिए देश का कोई व्यक्ति हो या कोई राजनीतिक पार्टी हर किसी के लिए संविधान सर्वोपरि होना चाहिए.

संविधान दिवस पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान,  Deputy CM Sachin Pilot statement on Constitution Day
संविधान दिवस पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान

By

Published : Nov 26, 2019, 11:08 PM IST

जयपुर.संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इस देश का कोई भी व्यक्ति क्यों ना हो संविधान हर किसी को गाइड करता है.

संविधान दिवस पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान

संविधान को खाली शब्दों या भाषा में इस्तेमाल ना करके इसे इसकी आत्मा के साथ अनुसरण करना चाहिए. पायलट ने कहा कि आज कल देखा जा रहा है कि संविधान को ताक में रखकर सत्ता की राजनीति हो रही है और संविधान की मान मर्यादा खंडित हो रही है.

पढ़ें- मैं कभी छोड़ता नहीं हूं, बोल देता हूं और आगे भी कोई कमी नहीं रखूंगा : गहलोत

पायलट ने कहा कि न केवल आम लोगों को बल्कि खास तौर पर राजनेताओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि दुनिया के सबसे बड़े संविधान को जो संविधान निर्माताओं ने अधिकार देते हुए बनाया है, उसका सम्मान करें.

साथ ही पायलट ने कहा कि भारत में गणतंत्र है क्योंकि भारत का संविधान मजबूत है देश के प्रत्येक नागरिक को इसका सम्मान करना चाहिए देश का कोई व्यक्ति हो या कोई राजनीतिक पार्टी हर किसी के लिए संविधान सर्वोपरि होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर किसी को यही संकल्प लेना चाहिए कि संविधान से ऊपर कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details