जयपुर.संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इस देश का कोई भी व्यक्ति क्यों ना हो संविधान हर किसी को गाइड करता है.
संविधान दिवस पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान संविधान को खाली शब्दों या भाषा में इस्तेमाल ना करके इसे इसकी आत्मा के साथ अनुसरण करना चाहिए. पायलट ने कहा कि आज कल देखा जा रहा है कि संविधान को ताक में रखकर सत्ता की राजनीति हो रही है और संविधान की मान मर्यादा खंडित हो रही है.
पढ़ें- मैं कभी छोड़ता नहीं हूं, बोल देता हूं और आगे भी कोई कमी नहीं रखूंगा : गहलोत
पायलट ने कहा कि न केवल आम लोगों को बल्कि खास तौर पर राजनेताओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि दुनिया के सबसे बड़े संविधान को जो संविधान निर्माताओं ने अधिकार देते हुए बनाया है, उसका सम्मान करें.
साथ ही पायलट ने कहा कि भारत में गणतंत्र है क्योंकि भारत का संविधान मजबूत है देश के प्रत्येक नागरिक को इसका सम्मान करना चाहिए देश का कोई व्यक्ति हो या कोई राजनीतिक पार्टी हर किसी के लिए संविधान सर्वोपरि होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर किसी को यही संकल्प लेना चाहिए कि संविधान से ऊपर कोई नहीं है.