नतीजों पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिलने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नपे-तुले शब्दों में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हमें अभी से तैयारी में जुटना होगा. उन्होंने कहा कि हमें इस बार विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सत्ता में वापसी की उम्मीद थी. सभी लोगों ने इसके लिए मेहनत की. इसके बावजूद कुछ कमियां रहीं. जिन्हें स्वीकार करना पड़ेगा. क्या वह कमियां रहीं और उनका सुधार कैसे होगा.
पायलट ने कहा कि हम राजस्थान में सरकार नहीं बना पाए इसके लिए अच्छी, लंबी और सार्थक चर्चा की दरकार है. इससे आत्ममंथन होगा और आने वाले समय में कांग्रेस मजबूती के साथ कैसे विकल्प बन सकती है यह तय होगा.
पढ़ें:विधायक भाकर ने कांग्रेस के चुनावी अभियान पर उठाए सवाल, आलाकमान की अवमानना पर कह दी यह बड़ी बात
हम जनता की मजबूत आवाज बनकर प्रयास करेंगे: सचिन पायलट ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. यह इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जनता का दिल जीत पाते हैं तो चुनाव जीत जाते हैं. राजस्थान की पुरानी परंपरा रही है कि यहां सत्ता बदलती है. हमारा प्रयास था कि हम सत्ता में वापसी करें. लेकिन नतीजे अनुकूल नहीं आए. अभी भी हम जनता की मजबूत आवाज बनकर प्रयास करेंगे और मंथन करेंगे.
25 सितंबर के सवाल पर कही यह बात: 25 सितंबर 2022 को हुए घटनाक्रम का चुनाव परिणाम पर असर के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि आज हम किसी और मुद्दे को लेकर बैठे थे. मैं पहले क्या हुआ, उसमें नहीं जाना चाहता. हमें भविष्य की बात करनी है. जल्दी ही पार्टी निर्णय लेगी कि आगे का रास्ता किस तरह से तय किया जाए. उन्होंने कहा कि वह हमेशा युवाओं को राजनीति की बागडोर देने के पक्ष में रहे हैं. इस बात की खुशी है कि कांग्रेस पार्टी के कई युवा विधायक इस बार चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.