जयपुर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट 7 सितंबर को 45 साल के हो (Pilot birthday on 7th September) जाएंगे. 6 सितंबर यानी आज जन्मदिन से 1 दिन पहले सचिन पायलट जयपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन (Sachin Pilot power show) कर रहे हैं. वहीं, सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने अबतक 21 विधायक पहुंच चुके हैं. राजधानी जयपुर में अचानक इंटरनेट ठप हो गया. इंटरनेट बंद होने से पायलट का संबोधन भी बीच में ही रुक गया.
पायलट कैम्प के 13 मंत्री-विधायक-अब तक सचिन पायलट के जन्मदिन की शुभकामनाएं देने 15 से अधिक विधायक पहुंच चुके हैं. विजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, मुरारी मीणा, अमर सिंह जाटव, सुरेश मोदी, हरीश मीणा, राकेश पारीक, पीआर मीणा, रामनिवास गावड़िया, जीआर खटाना, मुकेश भाकर, इंद्राज गुर्जर, दीपेंद्र सिंह शेखावत और वेद प्रकाश सोलंकी पहुंचे. बता दें अब तक कुल 21 विधायक पहुंच चुके हैं.
गहलोत कैंप के ये विधायक पहुंचे-बता दें गहलोत कैंप के अब तक 7 विधायक सचिन पायलट को बधाई देने पहुंचे हैं. इनमें इंदिरा मीणा, गंगा देवी, गिर्राज सिंह मलिंगा, प्रशांत बैरवा, वीरेंद्र सिंह चौधरी, ओम प्रकाश हुड़ला और सुरेश टांक हैं. वहीं, दाता रामगढ़ विधायक वीरेन्द्र चौधरी भी पहुंचे हैं. साथ ही विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह भी पहुंचे हैं.