जयपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट रविवार को जयपुर में भगवान शिव की शरण में पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. साथ ही वसुंधरा राजे पर भी तंज कसा. सचिन पायलट ने कहा कि मैंने तो किसी को लेकर मिलीभगत का कोई आरोप नहीं लगाया, तो फिर यह निम्बू-दूध और पानी जैसी बातें कहकर सफाई क्यों दी जा रही है?
उन्होंने पेपर लीक मामले में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया. सचिन ने कहा कि पहले यह कहा जा रहा था कि इस मामले में कोई नेता और अधिकारी शामिल नहीं है, जबकि मैंने नागौर में भी कहा था इस मामले में बड़ा मास्टरमाइंड जो है उसकी तह तक जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो ये आरपीएससी का सदस्य अरेस्ट हुआ है उसमें यह भी जांच होनी चाहिए कि बाबूलाल कटारा सदस्य कैसे बने. इन्हें किसने रिकमंड किया, इसकी तह तक जाना होगा, क्योंकि कहीं न कहीं तार और भी जुड़े होंगे. ऐसे में जांच होनी चाहिए.
पूर्व डिप्टी सीएम ने अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि पेपर लीक जैसे मामले में एसटीएफ गठित कर देना या कानून पारित कर देना बड़ी बात नहीं होती है. छोटे-मोटे अधिकारियों तक जांच पहुंची है. इसे और भी गंभीरता से लेकर सघन जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आए. उन्होंने महेश जोशी को लेकर कहा, रंधावा जब बाकी रिपोर्ट दे रहे हैं तो यह भी दें कि मंत्री-विधायकों पर लग रहे आरोपों से पार्टी और सरकार की छवि खराब हो रही है.