राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब पायलट मिले प्रताप सिंह के 'गब्बर' से... - ETV bharat Rajasthan

राजस्थान में बिगड़े सियासी हालात के बीच एक-दूसरे की मुखालफत करने वाले नेता अगर देर रात एक-दूसरे से मिलें तो चर्चाएं तो होंगी ही. लेकिन सियासी चर्चाओं के बीच एक तस्वीर खासा सुर्खियों में है. ये तस्वीर सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Former Deputy CM Sachin Pilot) और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के स्वान की है, जिसका नाम गब्बर है...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 4, 2022, 8:21 PM IST

जयपुर.भले ही वर्तमान में सूबे की सियासत में शांति दिख (rajasthan political crisis) रही हो, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अचानक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट नाराज विधायकों और मंत्रियों को साधने के प्रयास में जुट गए हैं. बहरहाल, बीते दिनों जिस तरह से राजस्थान में मंत्रियों और विधायकों की बयानबाजी सुनने को मिली, उसको देखते हुए फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

वहीं, राजेंद्र गुढ़ा का वो बयान भी खासा (Minister Rajendra Gudha) सुर्खियों में रहा. जिसमें उन्होंने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को फिल्म शोले का गब्बर करार दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रताप सिंह तो शोले के गब्बर सिंह की तरह है. लेकिन इस बीच सचिन पायलट जब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पहुंचे तो वो उनके कुत्ते गब्बर को लाड करते नजर आए.

इसे भी पढे़ं - खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब

इधर, मंगलवार को मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी अपने बयानों से किनारा करते दिखे. भले ही उन्होंने प्रताप सिंह पर व्यंग कसा हो, लेकिन पायलट समर्थक उन्हें नेक दिल इंसान बता रहे हैं. गौर हो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी से मिलने के बाद जयपुर लौटे थे. जिसके बाद देर रात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात (Pilot meets Pratap Singh Khachariyawas) मिलने उनके निवास पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details