जयपुर.भले ही वर्तमान में सूबे की सियासत में शांति दिख (rajasthan political crisis) रही हो, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अचानक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पायलट नाराज विधायकों और मंत्रियों को साधने के प्रयास में जुट गए हैं. बहरहाल, बीते दिनों जिस तरह से राजस्थान में मंत्रियों और विधायकों की बयानबाजी सुनने को मिली, उसको देखते हुए फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
वहीं, राजेंद्र गुढ़ा का वो बयान भी खासा (Minister Rajendra Gudha) सुर्खियों में रहा. जिसमें उन्होंने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को फिल्म शोले का गब्बर करार दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रताप सिंह तो शोले के गब्बर सिंह की तरह है. लेकिन इस बीच सचिन पायलट जब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पहुंचे तो वो उनके कुत्ते गब्बर को लाड करते नजर आए.