राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब - Pilot meets Pratap Singh Khachariyawas

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार रात कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात (Pilot meets Pratap Singh Khachariyawas) की. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई. इसी बीच जैसे ही यह खबर सामने आई कि पायलट और खाचरियावास के मुलाकात हुई है, उसके बाद मंत्री मुख्यमंत्री से सीएमओ में मुलाकात कर रहे हैं.

Pilot meets Pratap Singh Khachariyawas
पायलट ने प्रताप सिंह खाचरियावास से की मुलाकात

By

Published : Oct 4, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 3:23 PM IST

जयपुर.राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी से मिलने के बाद सोमवार को दिल्ली से वापस जयपुर लौट आए हैं. पायलट के जयपुर लौटने के बाद एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. इसी बीच सचिन पायलट ने सोमवार रात कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात (Pilot meets Pratap Singh Khachariyawas) की. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई. बता दें, गहलोत खेमे के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास से मिलने के लिए सचिन पायलट उनके आवास पर गए थे.

बता दें, राजस्थान में चल रही सियासी घमासान के बीच कभी एक गुट में माने जाने वाले और अब विपरीत धुरी बन चुके प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच रात को मुलाकात हुई है. और जिस तरह से कहा जा रहा है कि विधायक पायलट से दूरी बना रहे हैं और पायलट भी इस दूरी को मिटाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, उसी बात को गलत साबित करने के लिए सचिन पायलट कल रात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर पहुंच गए.

पढ़ें- कर्नाटक में राहुल से मिलेंगी सोनिया, राजस्थान पर भी होगी चर्चा, नेताओं में बढ़ी बेचैनी

मंत्री प्रताप सिंह से सचिन पायलट ने करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की है. वर्तमान परिस्थितियों में जो सियासी उठापटक चल रही है उसमें पायलट और प्रताप सिंह की मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. और क्योंकि दोनों नेताओं के बीच बीते दिनों नए केवल दूरियां रही बल्कि तल्ख़ियां भी बढ़ी थी उसके बीच सचिन पायलट का मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात करना बड़े संकेत दे रहा है. इसी बीच जैसे ही यह खबर सामने आई कि सचिन पायलट और प्रताप सिंह खाचरियावास के मुलाकात हुई है, उसके बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मुख्यमंत्री से सीएमओ में मुलाकात कर रहे हैं.

सारी बातें हुईं, वह मैं बता नहीं सकता : सचिन पायलट से मुलाकात पर मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि पायलट मेरे घर आए तो कोई भजन-कीर्तन नहीं हुआ, सभी तरह की चर्चाएं हुईं. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में भी एक ही टेबल पर बैठते हैं. पायलट मेरे घर पर आ गए, इसमें कोई नई बात नहीं है. पायलट आए तो जाहिर सी बात है, कोई भजन कीर्तन तो करेंगे नहीं. सारी बातें हुईं, वह मैं बता नहीं सकता.

Last Updated : Oct 4, 2022, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details