जयपुर. राजस्थान में प्रवेश करने से पहले भारत जोड़ो यात्रा अभी मध्यप्रदेश में निकल रही है और आज इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी और सचिन पायलट भी पैदल मार्च करते दिखाई दिए. सचिन पायलट आज सुबह से ही भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल चलते हुए दिखाई (Sachin Pilot joins Bharat Jodo Yatra) दिए. साथ ही राहुल गांधी सचिन पायलट से इस पैदल मार्च के दौरान लंबी चर्चा भी करते दिखाई दिए. वहीं, यात्रा शुरू होने से पहले भी पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से चर्चा की है.
राहुल और पायलट की गुफ्तगू- जिस तरह से पायलट आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और लगातार चर्चा करते दिखाई दिए, इससे उनके गांधी परिवार के साथ प्रगाढ़ रिश्ते स्पष्ट हो गए. साथ ही साफ है कि सचिन पायलट ने राहुल गांधी को राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक हालातों से भी अवगत करवाया होगा.
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सचिन पायलट पढ़ें- पार्टी के शकुनियों के इशारों पर काम कर रहे बैंसला, पायलट को अभिमन्यु की तरह फंसाया जा रहा: राजेंद्र गुढ़ा
बता दें कि सचिन पायलट लगातार 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक नहीं होने पर जिन तीन नेताओं को कारण बताओ नोटिस दिए गए थे, उन पर कार्रवाई के साथ ही राजस्थान को लेकर जल्द निर्णय करने की बात सार्वजनिक तौर पर कर चुके हैं. अब क्योंकि 25 सितंबर की घटना पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने नाराजगी जताते हुए अपना प्रभारी पद छोड़ने का भी निर्णय ले लिया है, ऐसे में संभव है कि पायलट ने राहुल गांधी को राजस्थान के पूरे राजनीतिक हालातों से अवगत भी करवाया होगा.
बैठक में नहीं पहुंचे माकन- एक ओर सचिन पायलट आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तो दूसरी ओर यात्रा को लेकर कांग्रेस के वॉर रूम में बुधवार को हुई बैठक में तमाम अंदरूनी नारजगी के बाद भी पायलट और गहलोत एक मंच पर दिखाई दिए. लेकिन 25 सितंबर की घटना से नाराज होकर जिन राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस आलाकमान से राजस्थान के प्रभारी पद से कार्य मुक्ति चाहिए थी, वे बैठक में भी शामिल होने जयपुर नहीं पहुंचे.
राहुल-प्रियंका के साथ पायलट पढ़ें- गहलोत और पायलट 58 दिन बाद एक साथ दिखे...न नजरें मिली न दुआ-सलाम हुई
जल्द मिलेगा नया प्रभारी- मतलब साफ है कि अजय माकन की नाराजगी कायम है और वह अब राजस्थान के प्रभारी पद की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते. ऐसे में अब क्योंकि 3 से 6 दिसंबर के बीच राहुल गांधी की अगुवाई में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी, ऐसे में अगले कुछ दिनों में ही कांग्रेस पार्टी को राजस्थान के लिए नया प्रभारी नियुक्त करना होगा. चाहे प्रभारी अल्पकालिक बने या पूर्णकालिक लेकिन भारत जोड़ो यात्रा से पहले राजस्थान कांग्रेस को नया प्रभारी मिलना तय है. वैसे भी यह यात्रा कांग्रेस संगठन की यात्रा है और जिस राज्य में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करती है उसमें प्रदेश के प्रभारी शामिल होते हैं. यही कारण है कि राजस्थान कांग्रेस को जल्द ही नया प्रभारी मिलेगा, लेकिन यह प्रभारी गहलोत की पसंद का होगा या पायलट की यह आने वाला समय ही बताएगा.
पढ़ें- पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए, नहीं तो पार्टी का बंटाधार होना तय : सुचित्रा आर्य
राजेंद्र गुढ़ा ने की ये मांग- उधर, सचिन पायलट आज मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पैदल मार्च करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं पायलट समर्थक मंत्री और विधायक राजस्थान में अजय माकन के प्रभारी होने के बावजूद राजस्थान नहीं आने का मुद्दा उठा रहे हैं. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अगर एक प्रभारी पार्टी की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस के बावजूद नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने पर अपनी नाराजगी दिखाते हैं और पद छोड़ने की बात करते हैं तो यह कोई छोटी घटना नहीं है. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि 25 सितंबर को जो घटना हुई वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में न हो यह संभव नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने माफी भी मांगी. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अगर यह तीनों नेता दोषी हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए नहीं तो आलाकमान उन्हें क्लीनचिट दे ताकि राजस्थान में अनिश्चितता का माहौल समाप्त हो.