राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Congress Crisis: फिर उलझे गहलोत-पायलट, आज सचिन करेंगे युवा संवाद तो सीएम संगठन बैठक में होंगे शामिल - Pilot Gehlot Clash

राजस्थान कांग्रेस के नेता इन दिनों एक-दूसरे पर ही हमला करने में मशगूल हैं. एक ओर पायलट हैं, जो बीते चार दिनों से पेपर लीक प्रकरण पर बयानबाजी कर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो दूसरी ओर सीएम गहलोत पलटवार से कहां चूकने वाले हैं.

Pilot Gehlot Clash
Pilot Gehlot Clash

By

Published : Jan 20, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 11:34 AM IST

पायलट Vs गहलोत

जयपुर. भले ही विधानसभा चुनाव को अभी वक्त है, लेकिन प्रदेश की सियासी फिजा में बयानों की गूगली कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी को दर्शाने को काफी है. पिछले चार दिनों से राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट किसान सम्मेलन के जरिए जिलेवार शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मंच से पेपर लीक प्रकरण को उठा गाहे-बगाहे गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वहीं, पायलट के बयानों पर लगातार प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे में एक बार फिर पार्टी में व्याप्त गुटबाजी अब सार्वजिनक हो चुकी है.

असल में पायलट ने परबतसर, गंगानगर, गुडा और बाली में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पेपर लीक प्रकरण, सियासी नियुक्तियों में अधिकारियों की भागीदारी और पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. हालांकि, पायलट के आरोपों पर गहलोत भी खामोश नहीं रहे. पहले उन्होंने पेपर लीक मामले में नेताओं और अधिकारियों को क्लीन चिट दी और अब उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो पार्टी में एक कोरोना आने की बात कहते नजर आ रहे हैं. बहरहाल दोनों ही नेता एक-दूसरे पर सियासी बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Beniwal Gave Ultimatum: बेनीवाल ने स्थगित किया बजरी माफिया के खिलाफ आंदोलन, 7 दिन का दिया समय

इसी बीच पायलट आज जयपुर के महाराजा कॉलेज में छात्रों संग संवाद करेंगे. वहीं सीएम गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी रंधावा के साथ गंगानगर और हनुमानगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जहां पार्टी संगठन व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बताया गया कि सचिन पायलट आज महाराजा कॉलेज में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कॉलेज परिसर में ही छात्रों संग संवाद कर उनकी मन की बात सुनेंगे.

इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ पहले गंगानगर में सूरतगढ़ रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे हनुमानगढ़ के कोर्ट रोड पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की बैठक में शामिल होंगे. ऐसे में साफ है कि एक ओर पायलट जयपुर में अपनी बात कहने से नहीं चूकेंगे तो दूसरी ओर सीएम और पार्टी के दूसरे नेता भी पायलट के हर बयान का मुकम्मल जवाब जरूर देंगे.

Last Updated : Jan 20, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details