राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चलाई साइकिल...कहा, पर्यावरण सुधारने के लिए हर किसी को देना चाहिए योगदान - जयपुर निकाय चुनाव

जयपुर में बुधवार को निकाय चुनाव का मेनिफेस्टो जारी करने कांग्रेस के सभी आला नेता एक मंच पर दिखाई दिए. इस दौरान राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट साइकिल पर सवार होकर सांस्कृतिक रूप से लोगों को पर्यावरण के लिए योगदान देने का संदेश देते दिखाई दिए.

jaipur news, सचिन पायलट ने चलाई साइकिल, जयपुर कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, जयपुर निकाय चुनाव

By

Published : Nov 14, 2019, 2:02 AM IST

जयपुर. राजधानी में बुधवार को निकाय चुनाव का मेनिफेस्टो जारी करने कांग्रेस के सभी आला नेता एक मंच पर दिखाई दिए, लेकिन कार्यक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मुख्यालय के बाहर का नजारा कुछ और ही दिखाई दे रहा था. इस दौरान राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट साइकिल पर सवार होकर सांस्कृतिक रूप से लोगों को पर्यावरण के लिए योगदान देने का संदेश देते दिखाई दिए.

सचिन पायलट ने साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण के लिए योगदान देने का संदेश

पायलट ने कहा कि उत्तर भारत में जिस तरीके से प्रदूषण के हालात बने हुए है. वह हम सबके लिए चिंता का विषय है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि पर्यावरण में संतुलन बनाया जाए. साथ ही बताया कि छोटे-छोटे कदम उठाकर पर्यावरण को बचाने का प्रयास किया जाना हर किसी की जिम्मेदारी है. पर्यावरण को बचाने में पहले ही बहुत देरी हो चुकी है ऐसे में सभी राजनीतिक दलों और समाज के लोगों को आगे आकर पहल करनी होगी.

पढ़ेंः जयपुर: ED ने अटैच की विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के डायरेक्टर की 52.21 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी

बता दें कि इस दौरान एक रोचक वाक्य भी सामने आया. जब पायलट से पूछा गया कि क्या वह सब को साइकिल पर जाने का संदेश देना चाहते है. तो इस पर पायलट ने कहा कि पर्यावरण के लिए हर किसी को जागरूक होना होगा, लेकिन राजस्थान कांग्रेस के परिवहन मंत्री जरूर 5 दिन साइकिल पर जाते है. लेकिन ऐसे में ही पास खड़े प्रसाद सिंह ने तपाक कर कहा कि 5 दिन नहीं 1 दिन, इस पर हर कोई हंसने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details