जयपुर.पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच आपसी मनमुटाव खत्म नहीं हो रहा है. शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर की गई पार्टी (Pilot did not attend Bharat Jodo Yatra meeting) की बैठक में सचिन पायलट शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर पायलट का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों (Bharat Jodo Yatra preparation meeting) को लेकर हुई बैठक से नदारद रहे पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा है. खास बात यह है कि इस बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
मीटिंग में नहीं पहुंचे पायलट पढ़ें.कांग्रेस के इन दिग्गजों का चैलेंज, हिम्मत हो तो 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोक कर दिखाओ...काम से जाओगे
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब इस समय महाराष्ट्र में है. कुछ दिन बाद ये मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी. इसके बाद ये हाड़ोती के झालावाड़ जिले की सीमा से राजस्थान में प्रवेश करेगी. आज भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम आवास पर मीटिंग बुलाई. बैठक में सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सरकार के सभी मंत्री, विधायक, विधायक का चुनाव लड़ने वाले नेता, पीसीसी के पदाधिकारी, बोर्ड, आयोग, निगम के अध्यक्षों सहित संबंधित नेताओं और जनप्रतिनिधियों को इस आवश्यक बैठक में बुलाया था. संभावना जताई जा रही है कि 3 दिसंबर को राजस्थान में यात्रा का प्रवेश करेगी. यात्रा के दौरान इंतजाम की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां आज की बैठक में दी गई.
पढ़ें.बैंसला की गहलोत सरकार को चेतावनी, कहा- 'समझौता' पूरा नहीं हुआ...भारत जोड़ो यात्रा का करेंगे विरोध
जारी होगा कारण बताओ नोटिस
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर हुई बैठक (cm Gehlot target Sachin Pilot) में सभी को इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सख्ती का भी संदेश दिया गया. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिना सूचना के जो भी पदाधिकारी, मंत्री, विधायक बैठक में अनुपस्थित रहे उसको लेकर नाराजगी जताई. सीएम गहलोत ने कहा कि पार्टी के कई विधायक और नेता गुजरात चुनाव में व्यस्त हैं, कुछ राहुल गांधी की यात्रा की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन जिनके पास को ठोस कारण नहीं है बावजूद उसके वह इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए हैं उनसे जवाब मांगा जाना चाहिए.
पढ़ें.गहलोत और पायलट दिल्ली में, 'नेतृत्व परिवर्तन पर विचार नहीं'
गहलोत ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पैदल यात्रा निकाल रहे हैं और पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता ही इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आज जो बैठक बुलाई गई थी वह भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक थी. कई ऐसे लोग हैं जो इस महत्वपूर्ण काम को भी नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगना चाहिए.
बयान के राजनीतिक मायने
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर हुई बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल नहीं हुए. पायलट ही नहीं बल्कि कई और भी नेता और कार्यकर्ता हैं जो नहीं आए लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का नाम लेकर अनुपस्थित रहने वाले पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है, उससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. माना जा रहा है कि सचिन पायलट का मुख्यमंत्री निवास पर नहीं आना सीएम गहलोत को नागवार गुजरा है और इसलिए उन्होंने बैठक से नदारद रहे नेताओं और जनप्रतिनिधियों कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा है.