राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत को पायलट का जवाब...किसी को इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिए...राजनीति में उतार चढ़ाव आता है - Rajasthan hindi news

सीएम गहलोत ने गुरुवार को एक बार फिर सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पायलट ने गद्दारी की थी, उन्हें सीएम के रूप में कोई मंजूर नहीं करेगा. गहलोत के इस बयान पर सचिन पायलट ने जवाब (Pilot counter attack on Gehlot) दिया है. उन्होंने कहा कि गहलोत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, वे इस तरह के बयान दें यह शोभा नहीं देता. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने की जरूरत नहीं हैं.

Pilot counter attack on Gehlot
Pilot counter attack on Gehlot

By

Published : Nov 24, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:29 PM IST

जयपुर. राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आएगी. लेकिन उससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर तीखा हमला करते हुए गद्दार बताया. साथ ही यह भी कहा कि पायलट सीएम के रूप में मंजूर नहीं होंगे. गहलोत के इस बयान के बाद (Pilot counter attack on Gehlot) सचिन पायलट ने जवाब दिया है.

उन्होंने कहा कि मैने सुना है जो गहलोत ने कहा है. वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी ने उन्हें कई मौके दिए हैं. आज वो राजस्थान में सीएम के पद पर काम कर रहे हैं. मैं नहीं जानता कि उन्हें कौन एडवाइज देता है, इससे पहले भी उन्होंने कई बातें कही हैं. पायलट ने कहा कि इस प्रकार के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने की जरूरत नहीं है. आज जरूरत है तो पार्टी के साथ खड़े होने की. पायलट ने कहा कि इससे पहले भी गहलोत ने नकारा, निकम्मा और गद्दार कहा था. साथ ही कई आरोप भी लगाए. लेकिन इस प्रकार के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता इस प्रकार के बयान दें, यह उनको शोभा नहीं देता है.

गहलोत को पायलट का जवाब

पढ़ें.गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी

इस तरह का बयान शोभा नहीं देताः पायलट ने कहा कि आज जरूरत है कि हम कांग्रेस को कैसे मजबूत करें? इस दिशा में काम करने की. उन्होंने कहा कि मैं आज एमपी में था और अगले महीने भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान आएगी. देश में भाजपा को केवल कांग्रेस ही चुनौती दे सकती है. आज गुजरात में चुनाव चल रहे हैं, गहलोत उसके प्रभारी हैं. पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें सामूहिक प्रयत्न करते हुए इनको हराना चाहिए.

राजस्थान में पिछली बार हुए चुनाव में भाजपा को राजनीतिक चुनौती हमने दी थी, तब सरकार बनी. उस समय मैं राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष था. गहलोत के नेतृत्व में दो बार अध्यक्ष रहते हुए चुनाव हुए हम हारे. तीसरी बार उनको सीएम बनाया तो हमने स्वीकार किया. लेकिन आज हमारा ध्येय यह होना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार कैसे रिपीट हो. पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता को इस तरह का बयान देते शोभा नहीं देता है, यह अनुचित है. उन्होंने आज हम आरोप लगाएं तो यह सही नहीं है. आज चुनौतीपूर्ण समय है, आज एक साथ काम नहीं करेंगे तो सरकार नहीं बनेगी.

पढ़ें.Sachin Pilot On Gehlot : पायलट ने सीएम गहलोत को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब! विधायकों मंत्रियों को गंभीरता से न लेने वाले मंत्र को ही बनाया आधार

इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिएःसचिन पायलट ने कहा कि आज हम आरोप लगाएं तो यह सही नहीं है. किसी भी व्यक्ति को कभी इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिए. आज मैं इस पद पर हूं तो कल कोई और होगा. ये जीवन का चक्र है, राजनीति में उतार-चढ़ाव चलता रहता है. आज हम सभी को मिलकर मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का हाथ मजबूत करना चाहिए.

Last Updated : Nov 24, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details