राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पायलट की हो सकती है ताजपोशी, आलाकमान को प्रस्ताव भेजने की तैयारी, 28 को शपथ की संभावना

मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party meeting ) की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इस बैठक में सूबे के अगले सीएम के साथ ही अन्य कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन (Congress leader Ajay Maken) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress MP Mallikarjun Kharge) भी शामिल होंगे.

पायलट की हो सकती है ताजपोशी
पायलट की हो सकती है ताजपोशी

By

Published : Sep 25, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 1:42 PM IST

जयपुर:मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक (MLAs meeting at CM residence) पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इस बैठक में सूबे के अगले सीएम के साथ ही अन्य कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन (Congress leader Ajay Maken) और मल्लिकार्जुन खड़गे भी (Congress MP Mallikarjun Kharge) शामिल होंगे. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि शीर्ष पार्टी नेतृत्व ने पहले ही सचिन पायलट के नाम पर मुहर लगा दी, जिसकी इस बैठक के बाद महज औपचारिक घोषणा होनी बाकी है.

बावजूद इसके बतौर पर्यवेक्षक बैठक में शामिल होने को जयपुर आ रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे (Congress MP Mallikarjun Kharge) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन सूबे के पार्टी विधायकों से उनकी राय जानेंगे. वहीं, अगर सब कुछ आलाकमान की प्लानिंग के अनुसार हुआ तो कांग्रेस विधायक दल की ओर से पार्टी आलाकमान को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. बता दें कि इस पूरे मामले में भले ही प्रियंका गांधी वाड्रा सामने नहीं दिखाई दे रही हो, लेकिन पर्दे के पीछे इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग प्रियंका ही कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, पायलट पर सस्पेंस होगा खत्म या निर्वाचन से पहले तक गहलोत ही चलाएंगे सरकार!

28 को पायलट ले सकते हैं शपथ:ऐसे तो सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन सब कुछ पार्टी आलाकमान पर निर्भर है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व आखिर सचिन पायलट को कब मुख्यमंत्री बनाने(Sachin Pilot can become Chief Minister) की आधिकारिक घोषणा करता है. पार्टी सूत्रों की मानें तो आगामी 28 सितंबर को सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं, मौजूदा सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) 29 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Last Updated : Oct 1, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details