जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot Birthday) आज 45 साल के हो गए हैं. आज सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने कन्याकुमारी पहुंचे हैं. यही वजह रही कि उन्होंने अपने आवास पर 6 सितंबर को यानी 1 दिन पहले ही जन्मदिन पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन कराया (Sachin Pilot Birthday trends). इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पायलट समर्थक जुटे. इस भीड़ ने सचिन पायलट की ताकत और पकड़ का अंदाजा करा दिया. तो आज सोशल मीडिया उनके गुण गा रहा है. सचिन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
आचार्य प्रमोद बोले भावी CM:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अदावत रखने वाले और सचिन पायलट के आत्मीय आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर बधाई देते हुए सीएम खेमे को संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने भी ट्वीट कर आशीर्वाद दिया है. आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावी मुख्यमंत्री बताया है.