राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pilot Birthday Today: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #SachinPilot, CM गहलोत बोले बधाई हो - पायलट का जन्मदिन

आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जन्मदिन है. चूंकि पायलट को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने कन्याकुमारी जाना था इसलिए स्नेह मिलन समारोह एक दिन पहले उनके आवास पर आयोजित किया गया. कल फैन फॉलोइंग का अंदाजा भारी भीड़ ने करा दिया था तो आज सोशल मीडिया पर #SachinPilot की धूम है.

Pilot Birthday Today
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे पायलट

By

Published : Sep 7, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 11:46 AM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot Birthday) आज 45 साल के हो गए हैं. आज सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने कन्याकुमारी पहुंचे हैं. यही वजह रही कि उन्होंने अपने आवास पर 6 सितंबर को यानी 1 दिन पहले ही जन्मदिन पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन कराया (Sachin Pilot Birthday trends). इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में पायलट समर्थक जुटे. इस भीड़ ने सचिन पायलट की ताकत और पकड़ का अंदाजा करा दिया. तो आज सोशल मीडिया उनके गुण गा रहा है. सचिन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

आचार्य प्रमोद बोले भावी CM:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अदावत रखने वाले और सचिन पायलट के आत्मीय आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर बधाई देते हुए सीएम खेमे को संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने भी ट्वीट कर आशीर्वाद दिया है. आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर सचिन पायलट को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावी मुख्यमंत्री बताया है.

पढ़ें-Special : पायलट के शक्ति प्रदर्शन में गहलोत कैंप के इन 5 विधायक की मौजूदगी ने बढ़ाया सियासी पारा

ये भी पढ़ें-वेद प्रकाश सोलंकी का विरोधियों पर हमला, कहा- पायलट का पोस्टर तो हटा सकते हैं, लेकिन दिलों से कैसे निकालेंगे

पढ़ें- Sachin Pilot Power Show: पायलट को बधाई देने अब तक 21 विधायक पहुंचे, 7 गहलोत समर्थक भी

संयम लोढ़ा के ट्वीट की चर्चा: इस बीच कई कांग्रेस नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी शुभकामनाएं पायलट को दी हैं.राजस्थान के प्रभारी अजय माकन, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, स्पीकर सीपी जोशी और कइयों ने Good Wishes दी हैं. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के ट्वीट को माना जा रहा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आप ऐसे ही मुस्कुराते रहें. सीएम अशोक गहलोत ने भी अपने पूर्व डिप्टी को बधाई संदेश दिया.

Last Updated : Sep 7, 2022, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details