जयपुर. राजनीति में कब क्या दिख जाए, कब किस नेता की किस नेता से बिगड़ जाए और कब वापस आरोप-प्रत्यारोप कर रहे नेता एक साथ खड़े दिखाई दें, इसे लेकर कभी कुछ तय रूप से नहीं कहा जा सकता. ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में देखने को मिला, जब पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक साथ चर्चा करते नजर आए.
कुछ दिन पहले तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजस्थान में कोल्ड वार चल रहा था. इस दौरान गद्दार, नकारा, निकम्मा और ना जाने कैसे-कैसे शब्द इस्तेमाल किए गए थे. अब दोनों का ये कोल्ड वार शांत होता नजर आ रहा है. अब दोनों नेता एकजुट होकर चुनाव में लड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण आज एक और दूसरी तस्वीर राजस्थान विधानसभा में दिखाई दी, जहां जिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सचिन पायलट पहले 11 अप्रैल को अनशन पर बैठे और फिर उन्हीं आरोपों में पेपर लीक के आरोप जोड़कर वह 5 दिन की अजमेर से जयपुर की पदयात्रा निकाल चुके हैं.
पढ़ेंःसचिन पायलट ने गहलोत सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, 3 मांगे नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन