राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिग्गजों का मेला : निजी कार्यक्रम में दिखे सचिन पायलट और फिल्म अभिनेता आमिर खान - पारिवारिक शादी समारोह

मध्यप्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी और हाइप्रोफाइल वेडिंग सेरेमनी का जश्न बीते 3 दिन से चल रहा है. इसमें मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े फिल्म अभिनेता और दूसरे कलाकारों ने शिरकत की. इनमें आमिर खान समेत दूसरे कई बड़े कलाकार शामिल थे. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी नजर आए.

Actors and Leaders in Bhopal
निजी कार्यक्रम में दिखे सचिन पायलट और फिल्म अभिनेता आमिर खान

By

Published : Jan 25, 2023, 10:55 PM IST

भोपाल.शहर के एक बड़े मीडिया समूह में बीते तीन दिन से पारिवारिक शादी समारोह चल रहा है. इसमें बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है. इनमें परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान और उनके साथ फिल्म डायरेक्टर किरण राव भी पहुंचीं. इनके अलावा फेमस कवि और कथावाचक कुमार विश्वास, फेमस टीवी शो के अभिनेता और कवि शैलेष लोढ़ा, मेवाड़ घराने के प्रिंस लक्ष्य राज सिंह भी विवाह आयोजन में पहुंचे. राजस्थान के युवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए.

फिल्मी कलाकारों की पसंदीदा जगह :यह आयोजन 24 से 26 जनवरी तक चलेगा. जानकारी के अनुसार भोपाल की यह अब तक की सबसे बड़ी वेडिंग सेरेमनी है. इसके लिए शहर के पास ही में बड़ा आशियाना बनाया गया है. भोपाल इन दिनों फिल्मी कलाकारों की पसंदीदा जगह बनी हुई है. यहां हर सप्ताह कोई न कोई फिल्म अभिनेता जरूर आता है. करीब 7 फिल्मों की शूटिंग भोपाल और उसके आसपास की लोकेशन पर चल रही है. 32 से अधिक वेबसीरिज की शूटिंग की जा रही है. कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और कंगना राणावत शूटिंग करके गए हैं. इसकी वजह है यहां की लोकेशन है.

निजी कार्यक्रम में पहुंचे फिल्म अभिनेता और राजनेता

पढ़ें : JP Nadda Son Marriage: हरीश नड्डा और रिद्धि शर्मा का शादी समारोह, पहुंचने लगे मेहमान...होटल से बाहर आईं ये तस्वीरें

एमपी टूरिज्म ने अपनी शूटिंग लोकेशन में किया शामिल : भोपाल और उसके आसपास करीब 150 लोकेशन फिल्म के आर्ट डायरेक्टर द्वारा चिन्हित की गई थी. इन्हें एमपी टूरिज्म ने भी अपनी शूटिंग लोकेशन में शामिल कर लिया है. इनमें गौहर महल, बड़ी झील, वन विहार, कोलार डेम, कलियासोत डेम आदि मुख्य लोकेशन हैं. यह कलाकारों का खास भाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details