जयपुर:आज कारगिल दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कारगिल शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.उनके साथ शप्त शक्ति कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल पीएन राव भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.यह कार्यक्रम सेना द्वारा विजय दिवस के 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रखा गया.बता दें कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट भी हैं.उन्होंने कारगिल शहीदों को उनकी वीरता एवं शहादत के लिए याद किया.
सचिन पायलट, लेफ्टिनेंट जनरल पी एन राव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि,शहीद विधवाओं को किया सम्मानित - kargil
राजधानी जयपुर में विजय दिवस पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कारगिल शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.उनके साथ शप्त शक्ति कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल पीएन राव भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.उन्होंने शहीद विधवाओं को भी सम्मानित किया.
राजधानी जयपुर में राजस्थान के उनके उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कारगिल शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी.
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि-
- भारत की सेना ने जो वीरता,जो संकल्प और जो शक्ति का प्रदशर्न किया,उसको पूरी दुनिया ने देखा है.
- आज कारगिल विजय दिवस के 20वीं वर्षगांठ पर पूरा देश वीर जवानों को नमन करता है,श्रद्धांजलि देता है.
- ये देश उन लोगों का कई पीढियों तक कायल रहेगा जिन्होंने मिसाल बनाई है मनावता के लिए,राष्ट्रवाद के लिए, देशभक्ति के लिए हम उनका स्मरण करते हैं.
- सेना हमारे मान सम्मान का प्रतीक है.
- भारत की सेना पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ सेना है.
- आज समय है नई पीढ़ी को समझने कि समर्पण की भावना क्या होती है, देशभक्ति की भावना क्या होती है
- विजय दिवस के 20वीं वर्षगांठ हमारे पड़ोसी मुल्क को समझ जाना चाहिए कि जो देश की सुरक्षा के साथ खिलावाड़ करेगा तो भारत की जनता, भारत की सेना किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है.
इस दौरान पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं शहीद विधवाओं को भी सम्मानित किया गया.
Last Updated : Jul 26, 2019, 10:53 PM IST