राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: घर में सो रही अधेड़ महिला की निर्मम हत्या, शक के आधार पर बहू से पूछताछ जारी - murder of middle-aged woman

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक अधेड़ महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला घर में सो रही थी, उस पर किसी भारी चीज से वारकर हत्या की गई है. फिलहाल, हत्या के दौरान उसकी बहू घर में मौजूद थी. शक के आधार पर पुलिस ने बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हत्या की खबर  क्राइम की खबर  अधेड़ महिला की हत्या  विद्याधर नगर थाना इलाका  jaipur news  rajasthan news  crime news  news of vidyadhar nagar  vidyadhar nagar police station area  murder of middle-aged woman
घर में सो रही अधेड़ महिला की हत्या

By

Published : Aug 4, 2020, 9:00 PM IST

जयपुर.विद्याधर नगर थाना इलाके में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला की उसके घर में ही किसी भारी-भरकम चीज से सिर पर हमला कर हत्या का मामला सामने आया है. घटना का पता चलने पर एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और FSL टीम को मौके पर बुलाकर सुबूत जुटाए गए.

घर में सो रही अधेड़ महिला की हत्या

इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. सहायक पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह ने बताया कि लोहे कि किसी भारी वस्तु से आबिदा बानो के सिर पर वार कर हत्या की गई है. मौके से संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि पलंग पर आराम करते समय पीछे से अचानक उसके सिर पर वार किया गया. मृतक आबिदा बानो का पति विद्याधर नगर इलाके में ही सिलाई का काम करता है. जबकि बेटा सोडाला इलाके में फाइनेंस का काम करता है. घटना के वक्त मृतक का बेटा नौकरी करने चला गया था. घर में सिर्फ आबिदा बानो और उसकी बहू थी.

यह भी पढ़ेंःरामगढ़ : पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, सरियों से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक 50 साल की आबिदा बानो विद्याधर नगर के डी-ब्लॉक में अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी. मंगलवार को उसका पति और बेटा काम पर चले गए थे. इसके बाद किसी ने बिस्तर पर लेटी हुई आबिदा बानो पर भारी वस्तु से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की बहू ने आसपास के लोगों को बताया कि उसकी सास को किसी ने मार दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, मृतका के भाई सलीम खान ने बताया कि सास और बहू में आए दिन झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने बहू पर हत्या का शक जाहिर कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details