राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली में ग्रामीण महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, बिजनेस करेंगी - कोटपुतली में महिलाओं का सम्मान

जयपुर के कोटपुतली में उपक्रम 'बैंक ऑफ इंडिया' ने समारोह में ब्लॉक के 40 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया. बैंक ऑफ इंडिया की जोनल मैनेजर ने बताया, कि सभी समूहों को शुरुआत में 1 लाख तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

कोटपूतली में महिलाओं का सम्मान, Financial support to self group
कोटपूतली में महिलाओं का सम्मान

By

Published : Jan 3, 2020, 12:35 PM IST

कोटपुतली (जयपुर).सार्वजनिक उपक्रम 'बैंक ऑफ इंडिया' ने कोटपूतली में 40 स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता दी है. बैंक की तरफ से आयोजित समारोह में कोटपूतली ब्लॉक के इन 40 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का सम्मान भी किया गया.

कोटपूतली में महिलाओं का सम्मान
बैंक ऑफ इंडिया की जोनल मैनेजर अंजली भटनागर ने बताया, कि हर समूह को शुरुआत में 1 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. जिससे गांव की गरीब महिलाओं को आजीविका में मदद करेगी.

उन्होंने ये भी बताया, कि राज्य सरकार के साथ मिलकर महिलाओं के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. जिससे वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बन सकें. इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए स्किल इंडिया जैसी कई योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

ये पढ़ेंः कोटा CASE: बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते...अब तक 104 की हो गई मौत

संगोष्ठी में जोनल ऑफिसर विनय कुमार, बैंक की कोटपूतली शाखा के मैनेजर सुनील मीना, NRLM के अधिकारी प्रदीप शर्मा और बैंक कर्मचारी सतीश सैनी भी उपस्थित रहे. वक्ताओं ने वित्तीय समावेशन के साथ ही वित्तीय अनुशासन बनाये रखने पर भी जोर दिया.

सार्वजनिक बैंक इस समय NPA की भारी समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है, कि स्वयं सहायता समूहों, स्किल इंडिया योजना और माइक्रो फाइनेंस योजनाओं में दिए गए ऋणों में नॉन परफोर्मिंग एसेट्स (NPA) का अनुपात बेहद कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details