जयपुर.सदन में मंगलवार को चर्चा के दौरान प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रोडवेज बस सेवा को लेकर सवाल उठाया और कहा कि उनके क्षेत्र के कई गांवों में परिवहन सेवा नहीं है. ऐसे में क्या परिवहन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि सरकार उस क्षेत्र में नई बस व्यवस्था या परिवहन व्यवस्था शुरू करने पर विचार रखती है.
भाजपा ने बंद की...हम शुरू करेंगे ग्रामीण परिवहन बस सेवा : परिवहन मंत्री
प्रदेश में बंद पड़ी ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए प्रदेशभर में नए परिवहन मार्गों का सर्वे चल रहा है. यह जानकारी विधानसभा के प्रश्न काल के दौरान आज विधायक हरीश मीणा के सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी.
ऐसे में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पिछली सरकार ने जो ग्रामीण परिवहन बस सेवा बंद कर दी थी, उसे गहलोत सरकार वापस शुरू करेगी. उसके लिए नए मार्गों की तलाश भी जारी है. खाचरियावास ने सदन में मौजूद सभी विधायकों को कहा कि उनके क्षेत्र में जहां बस सेवा नहीं है उसकी जानकारी दें, ताकि नए मार्गों के सर्वे में उसे भी शामिल कर व्यवस्था की जाए.
इस जवाब से सरकार के ही विधायक हरीश मीणा असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि मान्यवर आप यह भी बता दें कि पंचवर्षीय योजना है या द्विवर्षीय. क्योंकि वित्तीय प्रावधान का नाम लेकर सालों तक नए मार्गों का सर्वे चलता रहता है. ऐसे में कब तक नए मार्गों की तलाश कर परिवहन सेवा सुचारु की जाएगी. इस पर खाचरियावास ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द प्रयास करेगी.