राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: राज्य खेलों की तर्ज पर अब प्रदेश में भी होगा ग्रामीण खेलों का आयोजन - Jaipur Rural Sports Events

राज्य खेलों की तर्ज पर ही ग्रामीण खेलों का आयोजन भी खेल विभाग की ओर से करवाया जाएगा. मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि कुछ ऐसे खेल हैं जो सिर्फ ग्रामीण स्तर पर ही खेले जाते हैं. ऐसे खेलों को बढ़ावा देने और इन खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ियों को आगे लाने के मकसद से ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा.

Jaipur Rural Sports Events, जयपुर ग्रामीण खेल आयोजन
प्रदेश में भी होगा ग्रामीण खेलों का आयोजन

By

Published : Jul 12, 2020, 6:50 PM IST

जयपुर. करीब 7 माह पहले सरकार की ओर से एशियन और राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर राज्य खेलों का आयोजन किया गया था और अब राज्य खेलों की तर्ज पर ही ग्रामीण खेलों का आयोजन भी खेल विभाग की ओर से करवाया जाएगा.

प्रदेश में भी होगा ग्रामीण खेलों का आयोजन

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य खेलों का आयोजन किया गया था, इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा भी की थी, और कहा था कि एशियन गेम्स की तर्ज पर राज्य खेलों का आयोजन भी किया जाएगा, और इन राज्य खेलों में 18 खेलों से जुड़े करीब 8,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसी को देखते हुए अब खेल विभाग अब ग्रामीण खेलों के आयोजन की तैयारी कर रहा है.

मंत्री अशोक चांदना ने यह भी बताया कि कुछ ऐसे खेल है जो सिर्फ ग्रामीण स्तर पर ही खेले जाते हैं, और ऐसे खेलों को बढ़ावा देने और इन खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ियों को आगे लाने के मकसद से ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें-राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव, कई खेल संघों को शामिल नहीं करने का मामला गरमाया

गांवों में किया जाएगा आयोजन

खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि ग्रामीण खेलों का आयोजन राज्य खेलों से भी बेहतर किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह रहेगी कि प्रदेश के जो छोटे-छोटे गांव है. उनमें इन खेलों का आयोजन किया जाएगा. मंत्री ने यह भी दावा किया है, कि जहां राज्य खेलों में महज कुछ हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वहीं, इसके मुकाबले इन ग्रामीण खेलों में लाखों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details