राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सदन में आज लोक निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांगे होंगी पारित - राजस्थान

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को लोक निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी अनुदान मांगें पारित की जाएंगा. वही सदन में आज दो संशोधन विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.

ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांगे होगी पारित

By

Published : Jul 23, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 4:15 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. जिसमें विभिन्न विभागों के करीब 27 तारांकित सवाल सूचीबद्ध है. वहीं सदन में आज विधायक संयम लोढ़ा और वाजिब अली भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाकर अपने क्षेत्र की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.

वहीं मंगलवार को सदन में 8 विधायकों ने याचिका लगाई है. जिसके जरिए वह ज्वलंत विषयों को सदन में उठाएंगे. सदन में आज संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग से जुड़ी जो अधिसूचना रखेंगे. वहीं सदन में आज 2 संशोधन विधेयक भी रखे जाएंगे.

ग्रामीण विकास विभाग की अनुदान मांगे होगी पारित

इन विधायकों में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद राजस्थान संशोधन विधेयक 2019 को प्रभारी मंत्री डॉ रघु शर्मा सदन के पटल पर रखेंगे, तो वही मंत्री भंवर सिंह भाटी राजस्थान विश्व विद्यालय के अध्यापक अधिकारी नियुक्ति के लिए चयन संशोधन विधेयक 2019 को सदन के पटल पर रखेंगे. इसके बाद सदन में लोक निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी और फिर संबंधित मंत्री उसे पारित कराएंगे.

Last Updated : Jul 23, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details