राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 का परिणाम जारी, वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट - Medical Officer Recruitment

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 का परिणाम (Medical Officer Result 2022 Declared) जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आरयूएचएस की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके तहत 1765 पदों पर भर्ती की जाएगी.

मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 का परिणाम जारी
मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 का परिणाम जारी

By

Published : Jan 10, 2023, 10:44 PM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 का परिणाम (Medical Officer Result 2022 Declared) जारी कर दिया है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती का परिणाम जारी किया. मेडिकल ऑफिसर भर्ती की परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गई थी. इसके जरिए पहले 865 पदों पर भर्ती होनी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 1765 कर दिया गया था.

इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान की आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. नए चिकित्सकों के भर्ती होने से दूर दराज़ के चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक उपलब्ध होंगे. लोगों को समय पर चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. चिकित्सा मंत्री ने अपने आवास से आरयूएचएस की वेबसाइट पर क्लिक कर मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया. 1765 पदों पर यह भर्ती की गई थी. इस दौरान आरयूएचएस के वाईस चांसलर सुधीर भंडारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

पढे़ं. ICAI CA 2022: जयपुर के कई होनहार TOP 50 में शामिल, इंटरमीडिएट में सक्षम जैन तीसरे तो फाइनल में वैभव माहेश्वरी 10वें स्थान पर

आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि परिणाम आरयूएचएस की वेबसाइट (RUHS Official website) पर देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अब तुरंत ही रोस्टर के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सरकार को नाम भेजे जाएंगे ताकि चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति दी जा सके.

भर्ती की मांग :प्रदेशभर के एमबीबीएस चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस की ओर से मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की गई है, लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश में तकरीबन 9,000 से अधिक चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं. लेकिन विभाग सिर्फ 1765 पदों पर भर्ती कर रही है.

डॉक्टर्स की मांग है कि उनके लिए पदों की संख्या को बढ़ा दिया जाए. इससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. हालांकि मामले को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर इन चिकित्सकों की वार्ता हुई थी जहां सरकार ने पद बढ़ाने का आश्वासन दिया है. लेकिन इन चिकित्सकों का कहना है कि जब तक सरकार पद बढ़ाने को लेकर आदेश जारी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके तहत मंगलवार को एक बार फिर चिकित्सकों ने s.m.s. मेडिकल कॉलेज से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक रैली निकाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details