जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (आरयूएचएस) ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है (Medical Officer Recruitment Exam 2022). अब मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित होगी. हालांकि परीक्षा को लेकर आवेदन की तिथि में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आरयूएचएस ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव कर इसे Postpone कर दिया है. पहले ये एग्जाम 30 नवंबर को आयोजित होना था लेकिन अब इसकी नई तारीख 21 दिसम्बर तय की गई है. कुछ समय पहले आरयूएचएस की ओर से पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई थी. पहले लगभग 840 पदों पर भर्ती होनी थी जिसे बढ़ाकर 1765 कर दिया गया था.
आरयूएचएस के अनुसार अब तक 9 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं. पहले डायरेक्ट्रेट, मेडिकल, हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सर्विसेस, गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान ने 840 पदों पर ही भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी. लेकिन प्रदेशभर में मेडिकल ऑफिसर के करीब दो हजार पद खाली है. ऐसे में राज्य सरकार ने पदों की संख्या को बढ़ाकर 1765 कर दिया था.
पढ़ेंः Good News for MBBS : मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पड़े 840 पदों पर जल्द होगी भर्ती
दरअसल, प्रदेश में खुल रहे नए मेडिकल कॉलेजों के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (recruitment to 840 vacant posts) की गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने आरयूएचएस को अभ्यर्थना भेजी थी. वित्त विभाग की मंजूरी के बाद मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पड़े 840 पदों पर भर्ती के लिए आरयूएचएस ने विज्ञप्ति जारी कर दी. पहले यही परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होनी थी. परीक्षा से जुड़ी जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म आरयूएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 अक्टूबर से उपलब्ध हैं.