जयपुर. देर रात उपजे विवाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित नजर आए और साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों से वाहनों में तोड़फोड़ करने व मारपीट करने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. देर रात उपद्रव मचाने वाले लोगों ने थाने के सामने स्थित गलियों में घरों के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हुए उन्हें जमकर तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उपद्रवियों ने मकानों में पथराव किया. वहीं इस घटना का विरोध करने पर लोगों के साथ जमकर मारपीट भी की गई. मारपीट में घायल हुए लोग थाने पहुंचे और FIR भी दर्ज करवाई.
आपको बता दें कि जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में देर रात 7 साल की मासूम से दुष्कर्म की घटना हुई. जिसके बाद मंगलवार सुबह इलाके में फिर से तनाव उत्पन्न हो गया. पीड़ित पक्ष के लोग और बड़ी संख्या में इलाके के लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और साथ ही आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.