चाकसू (जयपुर).राजस्थान के चाकसू में पुलिस औरकांवड़ियों के बीच नोकझोंक की बात सामने आई है. कांवड़ियों व पुलिस के बीच हुई गहमा-गहमी की सूचना पर स्थानीय पार्षद दिनेश शर्मा व अन्य लोग मौके पर पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने पार्षद को थप्पड़ मार दिया. इससे माहौल और गर्मा गया. नाराज लोगों व कांवड़ियों ने कुछ देर के लिए हाईवे जाम कर दिया.
सूचना पर थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव मौके पर पहुंचे और समझाइश कर कांवड़ियों को गंतव्य (Jaipur Kanwar Yatra) स्थान के लिए रवाना किया. इसके बाद पार्षद के समर्थक व हिन्दू संगठन के लोग पुलिस थाने पहुंच गए और पुलिस की कार्यशैली को लेकर नारेबाजी की तथा विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.