शाहपुरा (जयपुर).कस्बे के खातेड़ी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर सोमवार को हंगामा हो गया. इस दौरान चिकित्साकर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया गया. जिसके कारण वैक्सीनेशन कार्य कुछ देर के लिए बंद रहा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी के मुताबिक सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई. दोपहर 12.30 बजे वैक्सीनेशन का काम (vaccination in Jaipur) शुरू हुआ. पहले ऑफलाइन फिर ऑनलाइन वैक्सीनेशन शुरू हुआ. लोगों की भारी भीड़ के कारण कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ युवक आपस में उलझ गए और धक्का-मुक्की करने लगे. साथ ही चिकित्साकर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया और जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे.