जयपुर.गुलाबी नगरी की एक्ट्रेस रूचिता शर्मा जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में एक्टिंग करते हुए रूचिता शर्मा नजर आएंगी. रूचिता इस सीरियल में मेघा नामक नेगेटिव किरदार का रोल प्ले कर रही हैं.
वहीं एक्ट्रेस रूचिता शर्मा ने कहा कि, कुंडली भाग्य में एक महीने पहले इस टीवी सीरियल को ज्वाइन किया था और कुछ एपिसोड भी शूट किए जा चुके हैं. इससे पहले जयपुर की रूचिता शर्मा टीवी सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के, ये हैं चाहतें' में भी नजर आ चुकी हैं. इन्हीं शो में उनकी एक्टिंग स्किल्स और कुछ ऑडिशन देने के बाद मेकर्स ने रूचिता को इस रोल के लिए फाइनल किया है. छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाली रूचिता शर्मा ने पिंकसिटी का नाम रोशन किया है.