राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शोध छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के मंच से गिरे छात्र का पैर हुआ फ्रैक्चर, रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने की मांग - Rajasthan Hindi News

राजस्थान यूनिवर्सिटी में शोध छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सजे मंच से गिरे एक छात्र का पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसके बाद रजिस्ट्रार को सस्पेंड करने की मांग को लेकर छात्र अब धरना देंगे. यहां जानिए पूरा मामला...

RU Research Student Union Office Inauguration
शोध छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम

By

Published : Apr 30, 2023, 9:47 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय रविवार को शोध छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर घूमर पांडाल में मंच सजा. लेकिन इसी मंच से एक छात्र के गिरने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसके विरोध में अब शोध छात्र संघ प्रतिनिधि रामस्वरूप ओला ने यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार नीलिमा तक्षक पर छात्रों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए उन्हें सस्पेंड करने की मांग की मांग की है. साथ ही सोमवार से उनके खिलाफ धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में रविवार को तेज बारिश के बीच शोध छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विधायक एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो राजीव जैन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

पढ़ें :सीएम गहलोत का ऐलान: APTC सेंटर में चलेंगी निशुल्क कक्षाएं, 21 लाख रुपये से डेवलप होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

इस दौरान कार्यालय के उद्घाटन की शुभकामनाएं देते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में रिसर्च वर्क सबसे प्रमुख कार्य है. शोध के बाद अध्ययन है और उसके बाद परीक्षाएं. राजस्थान विश्वविद्यालय शोध के क्षेत्र में देश को ही नहीं पूरे दुनिया के अंदर योगदान दें. प्राकृतिक तौर पर बारिश होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि, बारिश के बावजूद छात्रों के उत्साह में कोई कमी नहीं रही.

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मन की बात में देश की बात नहीं हुई. देश में जो मुद्दे हैं जीएसटी, नोटबंदी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, किसान आंदोलन, सत्यपाल मलिक पर बात नहीं की गई. प्रधानमंत्री की मन की बात का इकलौता उद्देश्य सत्ता प्राप्ति का है. वहीं, जातिगत सम्मेलनों को लेकर उन्होंने कहा कि जाटों का जो महाकुंभ हुआ था, उसमें सामंजस्य का संदेश दिया गया था. आपस में द्वेष फैलाने के लिए सम्मेलन नहीं हुआ. तमाम जातियों में आपसी सामंजस्य हो, एक दूसरे का सहयोग और इज्जत हो, जिससे देश और समाज आगे बढ़े.

इस दौरान शोध छात्र संघ प्रतिनिधि रामस्वरूप ओला ने कहा कि जब से उन्होंने विश्वविद्यालय की सेवाएं शुरू की है, तब से रिसर्च में फैलोशिप शुरू करने, वाईफाई शुरू करने से लेकर एक कॉमन मैस के रूप में इंदिरा रसोई शुरू करने की घोषणा हो चुकी है. 9 साल से सेट की परीक्षा का आयोजन नहीं हो रहा था. पूर्वर्ती बीजेपी सरकार ने अपने फैसलों की वजह से सेट का आयोजन नहीं कराया, जो इस बार हुआ है. छात्रों के हित में काम करेंगे तभी पद की गरिमा रहेगी. विश्वविद्यालय में रिक्त पड़े पदों के मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाहते थे, लेकिन बारिश की वजह से वो कार्यक्रम में शामिल नहीं आए.

कार्यक्रम से पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र आमने-सामने भी हो गए, जिसमें एक छात्र मंच से गिरा और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. इस घटना की जानकारी देते हुए रामस्वरूप ओला भावुक हो गए, जिन्हें पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने ढांढस बंधाया. वहीं, ओला ने यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार नीलिमा तक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नीलिमा तक्षक छात्रों से औकात की बात करती हैं, जबकि ये यूनिवर्सिटी छात्रों की वजह से ही चल रही है. उन्होंने रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार से धरना देने की चेतावनी दी.

उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय के 5 ईयर लॉ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अभय चौधरी के कार्यालय का भी रविवार को उद्घाटन हुआ. विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजीव जैन, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभय के माता पिता और एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details