राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan University : सीएम गहलोत को ABVP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, वीरांगनाओं को न्याय देने की मांग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - ETV Bharat Rajasthan News

विधि विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत को (ABVP Workers showed black Flags to CM) एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.

black Flags to CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए

By

Published : Mar 14, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 8:51 PM IST

सीएम गहलोत को दिखाए काले झंडे

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर मंगलवार को वीरांगनाओं को न्याय देने, छात्रा सुरक्षा, बंद पड़ी लाइब्रेरी को शुरू करने की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाए. कार्यकर्ताओं ने सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर गाड़ी के आगे आकर काले झंडे दिखाए. इस दौरान पुलिस प्रशासन और सीएम सिक्योरिटी ने बलपूर्वक एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सीएम की गाड़ी के आगे से हटाया और लाठीचार्ज भी किया.

सीएम सिक्योरिटी में सेंध लगाते हुए काले झंडे दिखाने पर पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ता गुलशन मीणा, देव पलसानिया विष्णु मीणा को गिरफ्तार किया है. सीएम अशोक गहलोत राजस्थान यूनिवर्सिटी में विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष हिमांशु जेफ ने कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम ने छात्रों को संबोधित कया. सीएम का काफिला जब यूनिवर्सिटी से बाहर निकला तो उन्हें एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.

पढ़ें. Gehlot on Rahul Gandhi : राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी, जो मुद्दे उन्होंने देश में उठाए, वही विदेश जाकर कहे: सीएम गहलोत

6 करोड़ से सिंथेटिक ट्रैक बनाने की घोषणा :मुख्यमंत्री ने विधि महाविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए यूनिवर्सिटी में 6 करोड़ से सिंथेटिक ट्रैक बनाने की घोषणा की. सीएम गहलोत ने कहा कि किसी न किसी बहाने से यूनिवर्सिटी आने का मौका मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने छात्रों को नसीहत दी कि संघर्ष करने से ही जीत मिलती है. हार-जीत की परवाह किए बिना आगे बढ़ें, क्योंकि जीत सत्य की होती है. सीएम ने बताया कि एनएसयूआई के पहले अध्यक्ष वो खुद थे, उन्होंने ही एनएसयूआई का झंडा तैयार करवाया था. आज वो लहराता हुआ नजर आता है तो बहुत खुशी मिलती है.

लॉ कॉलेज के कार्यक्रम में सीएम का संबोधन

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं और छात्रों को टारगेट करते हुए कई बड़े फैसले लिए. राजस्थान में 6 विश्वविद्यालय थे, आज 90 विश्वविद्यालय हैं. हमारी सरकार ने 280 नए कॉलेज खोले हैं. इसमें 100 गर्ल्स कॉलेज हैं. कई बार पेपर लीक होते हैं तो सरकार की बदनामी होती है. लेकिन पूरे देश में ये खेल चल रहा है. उत्तराखंड, यूपी, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी गैंग बनाकर पेपर आउट हुए. ये देख बहुत दुख होता है.

सरकार युवा नीति पर काम कर रही : उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पेपर लीक करने वालों को आरेस्ट किया और जेल भेजा. उनकी बिल्डिंग ध्वस्त की, कानून बनाया ऐसा और किसी राज्य में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 500 बच्चों को विदेश भेज रही है. छात्र कहीं भी जाएं, आने-जाने का खर्चा सरकार वहन करेगी. जो छात्र कोचिंग नहीं जा पाते उन्हें अनुकृति योजना के तहत कोचिंग दी जा रही है. 500 करोड़ की लागत से युवा कल्याण बोर्ड बनाया जा रहा है. सरकार युवा नीति पर भी काम कर रही है.

पढ़ें. छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय में तोड़फोड़, राजस्थान यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच थी कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलना चाहिए. राज्य सरकार उसी रास्ते पर चल रही है. इसी क्रम में चिरंजीवी योजना की राशि को 10 लाख से 25 लाख कर दिया गया. कई विपक्षी साथी कहते हैं कि योजना अच्छी है लेकिन पैसा कहां से आएगा. उनको कहना चाहता हूं कि कुशल वित्तीय प्रबंधन से ये काम हो रहा. सीएम ने ईआरसीपी को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था लेकिन उसे निभाया नहीं.

आईटी रेड, ईडी के छापे चलते रहेंगे : सीएम ने कहा कि 16 करोड़ सैंक्शन कर बीसलपुर से पानी लाया गया. अब छात्रों को फ्लोराइड का पानी नहीं पीना पड़ रहा. सभी को एक विचारधारा बनानी चाहिए. देश किस दिशा में जा रहा है इस पर भी स्टडी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में ज्यूडिशरी पर दबाव है. इनकम टैक्स, ईडी के छापे पड़ते हैं. ये बहस तो चलती रहेगी, लेकिन कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस में सोच डेवलप होनी चाहिए.

एबीवीपी के राष्ट्रमंत्री होशियार मीणा

किसने क्या कहा : कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा ने यूनिवर्सिटी से जुड़ी अपनी यादें छात्रों के बीच साझा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने छात्रसंघ चुनाव बंद कर दिए थे, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने पर इन्हें दोबारा शुरू किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाए जाने पर भी कटाक्ष किया. उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्होंने सभी तरह के चुनाव लड़े लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी में विधि महाविद्यालय का चुनाव सबसे कठिन चुनाव होता है.

इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने मंच से सीएम के समक्ष सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाने, यूनिवर्सिटी में कैफेटेरिया शुरू करने और छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में इंदिरा रसोई शुरू करने की मांग की. वहीं यूनिवर्सिटी कुलपति ने भी शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती और विश्वविद्यालय के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार के लिए एकमुश्त राशि का अनुदान देने की मांग उठाई. राजनेताओं के संबोधन के बाद छात्रसंघ उद्घाटन मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमें पंजाबी और हरियाणवी सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा.

Last Updated : Mar 14, 2023, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details