राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों के चलते RU की परीक्षाओं की तारीख बदली - rajasthan

लोकसभा चुनावों के चलते राजस्थान विश्विद्यालय की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है. आरयू की 29,30 अप्रैल और 6 मई को होने वाली परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. इससे पहले परीक्षा केंद्रों में भी बदलाव किए गए थे.

राजस्थान विश्वविधालय में छात्र

By

Published : Apr 16, 2019, 11:46 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनावों के चलते राजस्थान विश्विद्यालय की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है. बीए, बीएससी पार्ट-3 की 29 अप्रैल को होने वाली इंडियन म्यूजिक की परीक्षा अब 17 मई को होगी, 30 अप्रैल को होने वाली फिलोसॉफी की परीक्षा अब 20 मई को होगी, 6 मई को नियमित विद्यार्थियों की होने वाली होनोर्स-9 मई और प्राइवेट की जॉग्राफी की परीक्षा अब 21 मई को होगी.गणित की परीक्षा 26 मार्च को होने वाली थी अब 14 मई को होगी. 29 अप्रैल को होने वाले ईएनविएस की परीक्षा 16 मई को होगी.

लोकसभा चुनावों के चलते RU की परीक्षाओं की बदली तिथियां

30 अप्रैल को होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा 18 मई को होगी. वही 6 मई को होने वाली इकोनॉमिक्स की परीक्षा 21 मई को होगी. बीएससी पार्ट-1, 26 मार्च को होने वाली थी जूलॉजी और गणित की परीक्षा अब 14 मई को होगी.29 अप्रैल को होने वाले होनेर्स की परीक्षा 16 मई को होगी. वही 6 मई को होने वाली इकोनॉमिक्स-2 की परीक्षा 21 मई को होगी. बीए पार्ट-2 की 29 अप्रैल को होने वाली एंथ्रोपोलॉजी 9 मई को होगी. वही 30 अप्रैल इकोनॉमिक्स की परीक्षा 13 मई को होगी. बीएससी पार्ट-2 की 29 अप्रैल को होने वाली जीपीईएम-1 की 9 मई को होगी.वही 30 अप्रैल इकोनॉमिक्स की परीक्षा 13 मई को होगी. एमए, एमएससी और एमकॉम की 29 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 8 मई को होगी, 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा 10 मई को होगी और 6 मई को होने वाली परीक्षा 9 मई को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details