कोटपूतली (जयपुर). शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना के साथ ही बिजली से लेकर टिड्डियों तक और पानी से लेकर अस्पताल तक के लगभग सारे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
कोटपूतली में हो सकेंगे कोरोना टेस्ट कोटपूतली पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को मोटर गैराज राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक बैठक बुलाई. बैठक में एडीएम, एसडीएम, कोटपूतली और पावटा के तहसीलदार, जलदाय विभाग, पीडब्लूडी, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में मुख्य तौर पर कोरोना संकट को देखते हुए राजकीय बीडीएम अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया.
पढ़ेंः10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी...
मोटर गैराज राज्यमंत्री ने स्थानीय स्तर पर कोरोना टेस्ट कराने के लिए आवश्यक मशीनों को तत्काल प्रभाव से लगाने की संभावनाए तलाशने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर (RTPCR) मशीन लग जाएगी तो कोरोना टेस्ट यही पर होने लगेगा और रिपोर्ट भी तुरंत मिल सकेगी. इस मशीन की लागत भी ज्यादा नहीं बताई जा रही है. आईसीएमआर (ICMR) से अप्रूव्ड मशीन करीब 10 लाख रुपये की आती है जिसको एसआरएस (MRS) फंड या एमएलएएलएडी (MLALAD) से आसानी से खरीदा जा सकता है.
पढ़ेंःपेयजल कार्यों के लिए खर्च होंगे 50 करोड़, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
वैसे भी राज्य के सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में ये मशीन उपलब्ध है. खास बात ये है कि इस मशीन से HIV AIDS या स्वाइन फ्लू जैसे टेस्ट भी स्थानीय स्तर पर हो सकेंगे. साथ ही इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए अलग से स्टाफ की जरूरत भी नहीं होगी. बीडीएम अस्पताल में माइक्रोबायोलोजी का एक्सपर्ट स्टाफ मौजूद है. निश्चित रूप से बीडीएम अस्पताल में सुविधाएं बढ़ती हैं तो कोटपूतली, पावटा, बानसूर, विराटनगर, पाटन और बहरोड़ के साथ-साथ हरियाणा के नांगल चौधरी इलाके को भी बड़ी राहत मिल सकेगी.