जयपुर. राजस्थान की बंद पड़ी या घाटे में चल रही आरटीडीसी की 36 होटलों को आरटीडीसी ने ऑपरेशन एंड मेंटिनेस पर 19 साल 11 महीने के लिए देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पीडीकोर ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है और इन तमाम स्थानों की मार्केट वैल्यू भी निकलवाई जा रही है. वहीं पैलेस ऑन व्हील्स को भी कैबिनेट से पास करवा कर ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरटीडीसी में उनकी नियुक्ति के बाद पैलेस ऑन व्हील्स जो खड़ी थी, उसमें आरटीडीसी 4 करोड़ के प्रॉफिट में है. होटल कारोबार 1 करोड़ के प्रॉफिट में है. ऐसे में अगर आरटीडीसी ऑपरेशन एंड मेंटिनेस पर अपने नुकसान में चल रहे या बंद पड़े होटलों को 20 साल से कम की अवधि के लिए दे देता है, तो उसे आरटीडीसी और फायदे में आ जाएगा.